scorecardresearch
 

बिग बॉस की शुरुआत से सलमान खान को होगा सबसे बड़ा नुकसान, ये है वजह

टीवी के सबसे कंट्रोवर्श‍ियल शो बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है. 29 सितंबर को रात 9 बजे सलमान खान ने शो का प्रीमियर शानदार अंदाज में किया. लेकिन बिग बॉस की शुरुआत सलमान खान के लिए मुसीबत बनने जा रही है, जिसका अंदाज खुद सलमान खान को भी नहीं है. जान‍िए कैसे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

टीवी के सबसे कंट्रोवर्श‍ियल शो बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है. 29 सितंबर को रात 9 बजे सलमान खान ने शो का प्रीमियर शानदार अंदाज में किया. शो की शुरुआत होते ही ये तय माना जा रहा है कि बिग बॉस टीवी जगत के दूसरे शोज को टीआरपी के मामले में पूरी टक्कर देने वाला है. लेकिन इस शो की शुरुआत से सबसे बड़ी समस्या खुद सलमान खान के साथ शुरू होने वाली है. इसकी वजह है बिग बॉस की टाइमिंग.

दरअसल, सलमान खान का शो बिग बॉस 13 रोज रात 10.30 बजे हफ्ते में 5 दिन आएगा. उसके बाद शनिवार और रविवार सलमान खान लेकर आएंगे वीकेंड का वॉर. बिग बॉस में दो दिन ही ऐसे होते हैं जब सलमान खान आकर घरवालों का हिसाब किताब समझते और समझाते हैं. पुराने बिग बॉस सीजन पर नजर डालें तो वीकेंड का वॉर को सबसे ज्यादा टीआरपी मिलती है. अब मामला ये है कि सलमान खान को टीआरपी मिलने के बाद भी समस्या क्या है. तो वो है सलमान खान का दूसरा शो द कपिल शर्मा शो.

Advertisement

द कपिल शर्मा शो से बिग बॉस की टक्कर

सलमान खान ने टीवी इंडस्ट्री में पहली बार द कपिल शर्मा शो से कदम रखा है. सलमान खान ने शो के प्रोड्क्शन का जिम्मा उठाया है. शो में सलमान खान का मोटा बजट लगा है. द कपिल शर्मा शो की टाइमिंग हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार समय 9 बजे है. द कपिल शर्मा शो टीआरपी चार्ट में भी सुपरहिट है. लेकिन इस शो की टक्कर अब होने वाली है बिग बॉस से. ऐसे में टीआरपी बिग बॉस को मिले या कपिल शर्मा शो को दोनों में नुकसान सलमान खान का है. द कपिल शर्मा शो की टीआरपी पर बिग बॉस का असर पड़ा तो सलमान का पैसा उसमें लगा है. बिग बॉस की टीआरपी गिरी तो सलमान के स्टारडम पर असर पड़ेगा, क्योंकि जिस शो को सुल्तान होस्ट करें और वो नहीं चले तो ज्यादा न सही थोड़ा तो असर पड़ता है.

प्राइम टाइम के सुल्तान बने सलमान लेकिन फंसा ये पेंच

सलमान खान बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस के सुल्तान कहे जाते हैं. इसी के साथ वो टीवी इंडस्ट्री में भी अपना दबदबा जमाते नजर आ रहे हैं. सलमान ने पहली बार कपिल शर्मा शो में पैसा लगाया और शो हिट लिस्ट में है. दूसरी तरफ बिग बॉस कितना पॉपुलर है ये बताने की जरूरत नहीं है. इन वक्त दो बड़े चैनल्स के प्राइम टाइम पर सलमान खान का जलवा बरकरार है. लेकिन पहली बार सलमान की टक्कर खुद सलमान खान से होनी है. आने वाली टीआरपी रेटिंग में ये साफ हो जाएगा कि सलमान खान के किस शो को दर्शक ज्यादा पसंद करते हैं. रेस में कौन जीतेगा ये देखना मजेदार होगा क्योंकि सलमान खान की रेस खुद सलमान खान से होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement