scorecardresearch
 

जन्मदिन पर टीवी से गायब हो जाएंगे सलमान खान!

सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर काम से छुट्टी लेने का मन बना लिया है. जी हां इस 27 दिसंबर को 49 साल के हो रहे सलमान आपको टीवी स्क्रीन पर बिग बॉस की भूमिका निभाते नजर नहीं आएंगे.

Advertisement
X

सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर काम से 'छुट्टी' लेने का मन बना लिया है. जी हां इस 27 दिसंबर को 49 साल के हो रहे सलमान आपको टीवी स्क्रीन पर बिग बॉस की भूमिका निभाते नजर नहीं आएंगे.

Advertisement

सलमान खान अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनाएंगे. इस मौके पर सलमान के खास दोस्त और करीबी लोग भी मौजूद रहेंगे. हां इस बार उनके परिवार के सबसे नये सदस्य आयुष शर्मा भी सल्लू भाई के बर्थडे बैश में शामिल होंगे. आयुष और सलमान की बहन अर्पिता की हाल ही में शादी हुई है. सलमान के बिग बॉस में नहीं जाने का मतलब है कि इस बार वीकेंड का वार सलमान के साथ शनिवार-रविवार न होकर रविवार-सोमवार को होगा. एलिमिनेशन राउंड भी शनिवार की जगह रविवार को होगा.

खबरें हैं कि मस्तीखोर सलमान के जन्मदिन पर धमाल मचाने के लिए कॉमेडी नाइट्स की पूरी टीम भी इस जश्न में शामिल होगी. हालांकि पिछले दिनों ऐसी खबरें उड़ी थी कि सलमान बिग बॉस से किनारा कर सकते हैं. आखिरी चार हफ्तों में उनकी जगह फराह खान की सूत्रधार की भूमिका संभालने की चर्चा थी. लेकिन चैनल के सूत्रों ने ऐसी खबरों से इनकार किया है.

Advertisement
Advertisement