सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ तो बिजी हैं ही उनका प्रोडक्शन हाउस भी काफी बिजी चल रहा है. कपिल शर्मा के शो के अलावा सलमान नच बलिए सीज़न 9 को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. अब खबर है कि वे एक फिल्म का प्रोडक्शन करने जा रहे हैं जो मैरिज हॉल पर बेस्ड होगी. अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह भी लगभग एक दशक पहले फिल्म बैंड बाजा बारात में काम कर चुके हैं जो ऐसे ही कॉन्सेप्ट के इर्द गिर्द घूमती थी.
इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स के अनुसार, सलमान इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. ये कहानी दो भाईयों की हैं और फिल्म का बैकग्राउंड दिल्ली होगा. इस फिल्म को फिलहाल बुलबुल मैरिज हॉल का नाम दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को रोहित नैय्यर डायरेक्ट करेंगे और फिल्म के डायलॉग्स राज शांडिल्य ने लिखे हैं. नैय्यर ने साल 2009 में फिल्म शैडो का निर्देशन किया था. इस फिल्म में मिलिंद सोमन, सोनाली कुलकर्णी और ऋषिता भट्ट नज़र आए थे. फिलहाल फिल्म की कास्टिंग पर फोकस किया जा रहा है और फिल्म की शूटिंग अक्तूबर में शुरू हो सकती है.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की मल्टीस्टारर फिल्म भारत, 200 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही थी. इसके अलावा वे अपनी फिल्म दबंग 3 के चलते चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं और ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी. सलमान पहली बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंशाल्लाह में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही सलमान और संजय लीला भंसाली दो दशक बाद साथ काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ किक 2 में भी नज़र आएंगे.