scorecardresearch
 

सलमान 18, शाहिद 20 साल के लड़के का रोल निभाएंगे, लुक पर चल रहा काम

सलमान खान और शाहिद कपूर दोनों ही अपनी अगली फिल्मों में 20 साल से कम के युवा के किरदार में दिखेंगे. सलमान एक बार फिर टाइगर जिंदा है के निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ काम करने जा रहे हैं. उनकी अगली फिल्म 'भारत' होगी, जिसमें वे 18 साल के दिखेंगे.

Advertisement
X
सलमान खान और शाहिद कपूर
सलमान खान और शाहिद कपूर

Advertisement

सलमान खान और शाहिद कपूर दोनों ही अपनी अगली फिल्मों में 20 साल से कम के युवा के किरदार में दिखेंगे. सलमान एक बार फिर 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ काम करने जा रहे हैं. उनकी अगली फिल्म 'भारत' होगी, जिसमें वे 18 साल के दिखेंगे.

सलमान खान के लुक के बारे में अली ने बताया, हमने स्क्रिप्ट लॉक कर दी है. हम सलमान की पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' से लेकर अभी तक का उनका लुक दिखाना चाहते हैं. लेकिन हम जानते हैं कि हम इसे रिसर्च के बाद ही पा सकते हैं.

संजय दत्त की बायोपिक में सलमान का रोल करेगा 'पद्मावत' का ये एक्टर?

उधर, शाहिद कपूर भी पद्मावती के बाद अगली फिल्म में जुटने वाले हैं. शाहिद अब बत्ती गुल मीटर चालू नाम की फिल्म में 20 साल के वकील का रोल निभाएंगे. वे इसके लिए गढ़वाली भाषा सीखेंगे. इस फिल्म में वे बड़े बदलाव के साथ नजर आएंगे. उनका लुक पूरी तरह अलग होगा. मुंबई मिरर के अनुसार, 36 साल के शाहिद 20 साल के दिखेंगे.

Advertisement

सलमान खान की वजह से प्रीति जिंटा से मिले बॉबी देओल

कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीलांचल घोष और दर्शन जलन शाहिद के लुक पर काम कर रहे हैं.इसमें फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी दिखेंगे. फरवरी में इसकी शूटिंग शुरू होगी.शाहिद इसमें उत्तराखंड के गांव के नौजवान बने हैं, जो प्यार में पागल रहता है. वे ब्राइट स्वेटर और जैकेट पहने दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement