आखिरकार करण जौहर को अपनी अगली फिल्म 'शुद्धि' के लिए हीरो मिल ही गया. फिल्म के लिए अब तक रितिक रोशन, रणवीर सिंह, आमिर खान के नाम सामने आ रहे थे. मगर अब यह तय हो गया है कि फिल्म के हीरो सलमान खान होंगे. करण जौहर ने बुधवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
यह फिल्म इनवेस्टमेंट बैंकर से ऑथर बने अमीष की भगवान शंकर पर लिखी किताब ‘इम्मॉरटल्स ऑफ मेलूहा’ (हिंदी में मेलूहा के मृत्युंजय नाम से प्रकाशित) पर आधारित है. किताब में शंकर की कहानी बताई गई है. कैलाश पर्वत पर रहने वाला एक आदिवासी युवक, जो नियति के चलते सिंधु घाटी सभ्यता में पहुंचता है और फिर वहां की विधवा राजकुमारी सती से प्रेम करता है.#SHHUDDHI will star SALMAN KHAN and will release Diwali 2016.....@shhuddhimovie
— Karan Johar (@karanjohar) July 16, 2014
फिल्म की बात करें तो हीरो के अलावा हीरोइन के नाम को लेकर भी लगातार अटकलें चल रही हैं. पिछले दिनों ही करीना कपूर ने कहा कि मैं शुद्धि नहीं कर रही हूं. सती के रोल के लिए उनसे पहले विद्या बालन और दीपिका पादुकोण का नाम भी चला था.
पढे़ं, मीडिया ने सलमान खान का क्यों किया बायकॉट!
इससे पहले सलमान ने एक बॉलीवुड से जुड़ी वेबसाइट को बताया कि मैं करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि' में काम करूंगा. सलमान ने बताया, 'मैं 'किक' के बाद सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग पूरी करूंगा. इसके बाद मैं बोनी कपूर की 'नो एंट्री' के सीक्वल पर काम करुंगा. मेरे पास कबीर खान और महेश मांजरेकर की फिल्में भी हैं.'
गौरतलब है कि 'शुद्धि' सलमान खान की बतौर लीड हीरो करण जौहर के साथ पहली फिल्म होगी. करण की डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सलमान खान ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था.