scorecardresearch
 

करण जौहर की फिल्म शुद्धि में सलमान खान करेंगे लीड रोल

आखिरकार करण जौहर को अपनी अगली फिल्‍म 'शुद्धि' के लिए हीरो मिल ही गया. फिल्‍म के लिए अब तक रितिक रोशन, रणवीर सिंह, आमिर खान के नाम सामने आ रहे थे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

आखिरकार करण जौहर को अपनी अगली फिल्‍म 'शुद्धि' के लिए हीरो मिल ही गया. फिल्‍म के लिए अब तक रितिक रोशन, रणवीर सिंह, आमिर खान के नाम सामने आ रहे थे. मगर अब यह तय हो गया है कि फिल्‍म के हीरो सलमान खान होंगे. करण जौहर ने बुधवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
यह फिल्म इनवेस्टमेंट बैंकर से ऑथर बने अमीष की भगवान शंकर पर लिखी किताब ‘इम्मॉरटल्स ऑफ मेलूहा’ (हिंदी में मेलूहा के मृत्युंजय नाम से प्रकाशित) पर आधारित है. किताब में शंकर की कहानी बताई गई है. कैलाश पर्वत पर रहने वाला एक आदिवासी युवक, जो नियति के चलते सिंधु घाटी सभ्यता में पहुंचता है और फिर वहां की विधवा राजकुमारी सती से प्रेम करता है.

देखिए, सलमान को धोती, कुर्ता में

फिल्म की बात करें तो हीरो के अलावा हीरोइन के नाम को लेकर भी लगातार अटकलें चल रही हैं. पिछले दिनों ही करीना कपूर ने कहा कि मैं शुद्धि नहीं कर रही हूं. सती के रोल के लिए उनसे पहले विद्या बालन और दीपिका पादुकोण का नाम भी चला था.

पढे़ं, मीडिया ने सलमान खान का क्‍यों किया बायकॉट!

Advertisement

इससे पहले सलमान ने एक बॉलीवुड से जुड़ी वेबसाइट को बताया कि मैं करण जौ‍हर की फिल्‍म 'शुद्धि' में काम करूंगा. स‍लमान ने बताया, 'मैं 'किक' के बाद सूरज बड़जात्‍या की फिल्‍म की शूटिंग पूरी करूंगा. इसके बाद मैं बोनी कपूर की 'नो एंट्री' के सीक्वल पर काम करुंगा. मेरे पास कबीर खान और महेश मांजरेकर की फिल्में भी हैं.'

गौरतलब है कि 'शुद्धि' सलमान खान की बतौर लीड हीरो करण जौहर के साथ पहली फिल्‍म होगी. करण की डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सलमान खान ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था.

Advertisement
Advertisement