scorecardresearch
 

सिंगल स्‍क्रीन पर आज रिलीज होगा Kick का ट्रेलर, 12 बजे से 6 बजे तक सभी शो कैंसल

सलमान खान के फैंस का इंतजार रविवार दोपहर 3 बजे खत्‍म होने वाला है. अपने जुदा अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले सलमान आज अपनी अगली फिल्‍म 'किक' का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं. खास बात यह है कि सलमान ने ट्रेलर रिलीज के लिए मुंबई के एक सिंगल स्‍क्रीन थिएटर गैटी गैलेक्‍सी को चुना है.

Advertisement
X
सलमान खान की फिल्‍म 'किक' ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है
सलमान खान की फिल्‍म 'किक' ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है

सलमान खान के फैंस का इंतजार रविवार दोपहर 3 बजे खत्‍म होने वाला है. अपने जुदा अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले सलमान आज अपनी अगली फिल्‍म 'किक' का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं. खास बात यह है कि सलमान ने ट्रेलर रिलीज के लिए मुंबई के एक सिंगल स्‍क्रीन थिएटर गैटी गैलेक्‍सी को चुना है. इस बाबत थिएटर के दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक के सभी शो रद्द कर दिए गए हैं.

Advertisement

गैटी गैलेक्‍सी और मराठा मंदिर के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर मनोज देसाई के मुताबिक, 'सलमान जानते हैं कि सिंगल स्‍क्रीन थिएटर में उनकी फैन फॉलोविंग सबसे ज्‍यादा है. सिंगल स्‍क्रीन थिएटर उनके लिए लकी रहा है. इसलिए उन्‍होंने Kick के ट्रेलर को सिंगल स्‍क्रीन पर लॉन्‍च करने का मन बनाया है.'

जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर रिलीज और इस कारण फैंस की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रविवार को गैटी गैलेक्‍सी के 12 बजे दिन से लेकर शाम 6 बजे तक के सभी शो को रद्द कर दिए गए है. सलमान ने रविवार के लिए थिएटर को बुक किया है.

गौरतलब है कि 9 जून को फिल्‍म का पोस्‍टर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया है. हालांकि पोस्‍टर में सलमान खान के लुक को नहीं दिखाया है इसलिए उनके फैंस को फिल्‍म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

नीले और गहरे रंगों से सजे इस पोस्टर में बस एक आई मास्क नजर आ रहा है. इसे देखकर लग रहा है कि एक था टाइगर के बाद सलमान खान एक बार फिर थ्रिलर की तरफ लौट रहे हैं, जिसमें डार्क एंगल ज्यादा जोरदारी से होगा.

फिल्‍म के पोस्टर को देखकर उन अटकलों को भी नए सिरे से सांस मिल गई है, जिनके मुताबिक 'किक' में सलमान खान ग्रे शेड का रोल कर रहे हैं. यानी सलमान फिल्‍म में कुछ विलेन टाइप की हरकतें भी कर रहे हैं. बताया जाता है कि फिल्‍म में सलमान के किरदार का नाम भी डेविल यानी शैतान है.

'किक' की शूटिंग के दौरान सलामन और जैकलीन की तस्‍वीरें

'किक' में सलमान खान के अलावा जैकलिन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियावाला हैं.

Advertisement
Advertisement