scorecardresearch
 

सलमान-शाहरुख के फैंस के लिए खुशखबरी, इस फिल्म में फिर नजर आएंगे साथ

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' तो कुछ कमाल नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म में शाहरुख के कैमियों को लोगों ने काफी पसंद किया. इस जोड़ी का जादू एक बार फिर से शाहरुख की अगली फिल्म में नजर आने वाला है. जानें, किस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख और सलमान...

Advertisement
X
शाहरुख खान और सलमान खान
शाहरुख खान और सलमान खान

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' शाहरुख खान के फैंस के लिए भी खास थी क्योंकि ये इस फिल्म में शाहरुख कैमियो रोल प्ले करते नजर आए थे. खबर है कि इन दोनों खान्स की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर नजर आएगी. शाहरुख खान की अगली फिल्म में सलमान खान कैमियो रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख ने जादूगर गोगो पाशा की भूमिका निभाई थी जो उनके फैंस को थिएटर तक खींच लाने के लिए काफी थी. यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल न कर पाई हो लेकिन सलमान और शाहरुख को देखने के लिए हर कोई बेताब था. इस फिल्म में शाहरुख के रोल के बारे में बात करते हुए सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इस रोल के लिए शाहरुख को ज्यादा मनाना नहीं पड़ा.

शाहरुख खान की फिल्म को करीना ने कहा-न, इस वजह से नहीं करेंगी फिल्म

अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के बाद शाहरुख ने सलमान को अपनी फिल्म में कैमियो करने के लिए अप्रोच किया है. बता दें कि शाहरुख ने खुद इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा है कि आनंद एल राय की अगली फिल्म में सलमान कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं. डीएनए से बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि आनंद एल राय की फिल्म में एक गेस्ट अपीयरेंस है और मैं चाहता हूं कि इसे सलमान करें. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement

जग्गा जासूस में रणबीर संग जासूसी करते दिखेंगे शाहरुख खान

शाहरुख ने यह भी कहा है कि इस रोल के लिए अभी तक उन्होंने सलमान से कोई भी बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि जब भी समय मिलता है, मैं उनसे बात करुंगा. बता दें कि आनंद की इस फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है.

ट्यूबलाइट से शाहरुख की तस्वीरें लीक, जादूगर के रोल में आए नजर

Advertisement
Advertisement