सुपरस्टार सलमान खान ने तेलगु अभिनेता नागार्जुन को उनके 56वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनके बेटे अखिल की पहली फिल्म के टीजर को रिलीज भी किया.
'बजरंगी भाईजान' अभिनेता ने ट्विटर पर नागार्जुन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर सलमान ने नागार्जुन के बेटे अखिल और दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार की रिश्तेदार सायेशा सैगल को उनकी पहली फिल्म 'अखिल' के लिए भी शुभकामनाएं दी.
सलमान ने ट्विटर पर इस शुभकामना पोस्ट के साथ फिल्म 'अखिल' के टीजर का लिंक भी साझा किया.
Happy bday @iamnagarjuna #AAA & best of luck for future @akhilakkineni8 & Sayyeshaa #thelegacyliveson Watch the promo http://t.co/9r0wjKSEbX
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 29, 2015
नागार्जुन और उनके बेटे अखिल दोनों ने सलमान को शुभकामनाओं के लिए ट्विटर पर ही धन्यवाद कहा. फिल्म 'अखिल' का निर्देशन वीवी विनायक ने किया है और
नितिन रेड्डी इसके निर्माता हैं.
इनपुट: भाषा
देखें टीजर...