बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले काफी वक्त से पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर ही मौजूद हैं. सलमान के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी मौजूद हैं जो कि इस टाइम को खूब एन्जॉय कर रही हैं. सलमान भले ही अपने फार्म से कुछ खास कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करते लेकिन यूलिया ने पिछले कुछ वक्त में सलमान के फार्म से काफी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हैं.
हाल ही में यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नए वीडियो अपलोड किए हैं जो कि काफी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में यूलिया वंतूर अपनी बाजू पर एक गिरगिट को लिए नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में यूलिया ने लिखा, "प्रकृति और इसके तमाम जीव-जंतुओं के साथ जीना सीख रही हूं. गिरगिट खतरनाक और डरावने लगते हैं लेकिन संभव है कि वो भी हमसे डरते हों."
View this post on Instagram
हालांकि जो वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है वो यूलिया की इसी पोस्ट में शेयर किया गया अगला वीडियो है जिसमें कोई इंसान तो नजर नहीं आ रहा लेकिन किसी का सिर नजर आ रहा है जिस पर गिरगिट बैठा हुआ है. यूलिया ने इस इंसान का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन हेयर बैंड लगाए ये शख्स सलमान खान की तरह लग रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यूलिया से ये सवाल भी पूछा है.
बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही 'दिल बेचारा' के लिए राजी हो गए थे सुशांत, डायरेक्टर ने बताया
मनोज बाजपेयी की 'सत्या' को पहले कहा गया फ्लॉप, बाद में जीता नेशनल अवॉर्ड
कब से फार्महाउस पर हैं यूलिया?यूलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जरूरी नहीं है कि अपने माहौल की वजह से पर वो भी अपनी भावनाओं और मिजाज के हिसाब से रंग बदलते हैं." बता दें कि सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर तब से उनके फार्महाउस पर हैं जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. सलमान अपने फार्महाउस पर एक गाना भी शूट कर चुके हैं जो कि कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया.