सलमान खान के फैन्स हो जाएं तैयार! क्योंकि बॉलीवुड के दबंग खान अपने फैन्स के लिए एक बड़े 'म्यूजिकल सरप्राइज' पर काम कर रहे हैं. सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने इसकी जानकारी दी लेकिन इस पर और कुछ कहने से साफ इनकार कर दिया.
पढ़ें: सलमान पर बन रही है डॉक्युमेंट्री 'बीइंग भाईजान' का फर्स्ट लुक
रेशमिया की माने तो यह 'म्यूजिकल सरप्राइज' ईद (29 जुलाई) से पहले सामने होगा. रेशमिया ने कहा, 'मैं इस सरप्राइज का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन मैं वादा कर सकता हूं कि सलमान भाई की ओर से उनके सभी फैन्स के लिए एक जबरदस्त सरप्राइज है और यह आप सभी को पसंद आएगा. लेकिन मेरे लिए इस वक्त कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है.'
फोटोः सलमान खान की फिल्मों की 10 यादगार पंचलाइन्स...
रेशमिया ने सलमान की नई फिल्म 'किक' में संगीत दिया है और अब दोनों उस गीत पर काम कर रहे हैं, जिसे सलमान ने गाया है. 25 जुलाई को रिलीज हो रही 'किक' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जैकलिन फर्नांडिज भी हैं.