राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का 87 साल उम्र में निधन हो गया है. सोमवार सुबह 4 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने सोशल मीडिया पर उनके लिए भावुक संदेश लिखे. सुपरस्टार सलमान खान ने भी ट्विटर पर उनके लिए एक पोस्ट लिखी.
सलमान ने ट्वीट करके लिखा, "मैं और मेरी मां आपको बहुत मिस करेंगे कृष्णा आंटी." सलमान खान मुंबई के चेंबूर स्थित घर में कपूर परिवार के घर पर पहुंचे और उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. कई सालों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वे कपूर परिवार की सबसे सीनियर पर्सन थीं.
Krishna aunty .. my mother and me will miss u always.. #KrishnaRajKapoor
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 1, 2018
कृष्णा राज कपूर के 5 बच्चे हैं. राज कपूर संग 1946 में उनकी शादी हुई थी. वे रणधीर, ऋषि, राजीव, रीमा, रितु की मां थीं. वे करीना, रणबीर, रिद्धिमा कपूर की दादी थीं. 87 साल की उम्र में भी वे काफी एक्टिव थीं. उन्हें फैमिली पार्टी और मूवी प्रीमियर में कई बार देखा गया था. कुछ समय पहले उन्हें बेटे ऋषि कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन के वक्त में पेरिस में देखा गया था.
1988 में राज कपूर के निधन के बाद उन्होंने अपने पूरे परिवार को साथ रखा. अपने 5 बच्चों की जिम्मेदारी उठाई. रणधीर कपूर ने मां के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ''मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैंने आज सुबह अपनी मां को खो दिया है.''