बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' की तारीफ करते हुए कहा कि वह सलमान की एक्टिंग को देखकर रो पड़े. ऋषि ने कबीर खान डायरेक्टेड इस फिल्म की तारीफ में ट्वीट्स किए.
उन्होंने ट्वीट किया, 'बजरंगी भाईजान ' बेहतरीन फिल्म है. सलमान आपने मेरी आंखें नम कर दीं. आप बेहतरीन कलाकार हैं. लंबे समय बाद एक अच्छी फिल्म देखने को मिली.'
BB. Bestestest Best! @BeingSalmanKhan you moistened my eyes in the end.Your best! @kabirkhankk your film is the best seen in a long time!
— rishi kapoor (@chintskap) July 24, 2015
ऋषि कपूर ने नवाजुद्दीन सिद्दिकी की भी तारीफ की. फिल्म में नवाजुद्दीन ने पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका निभाई है. उन्होंने पाकिस्तान की लड़की का किरदार निभाने वाली बच्ची हर्षाली मल्होत्रा की भी सराहना की.
ऋषि ने ट्वीट किया, 'दूसरे कलाकार भी अच्छे हैं. नवाजुद्दीन और हर्षाली ने भी अच्छी एक्टिंग की है. असीम ने बेहतरीन शूटिंग की है. हमने 'हिना' बनाई थी, आपने भारत-पाक दोस्ती पर एक अच्छी फिल्म बनाई.
Other Bests! Nawazuddin and the star kid Harshila! Brilliantly shot by Aseem. We made Henna you made a better film on Indo-Pak friendship!
— rishi kapoor (@chintskap) July 24, 2015
इनपुट: IANS