सलमान खान प्रमोट कर रहे हैं शाहरुख और काजोल की 'दिलवाले' सुना है इंडस्ट्री के करन-अर्जुन की दोस्ती फिर से पहले की तरह गहरी हो रही है. किंग खान अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' को प्रमोट करने के लिए सल्लू भाई के शो बिग बॉस पर जल्दी ही आएंगे. लेकिन उससे भी पहले सलमान खान ने दरियादिली दिखाते हुए शाहरुख की फिल्म प्रमोट करना शुरु भी कर दिया है.
जी हां, आपको शायद जानकार हैरानी हो, लेकिन सलमान ने अपने तमाम फैन्स से गुजारिश की है कि वो शाहरुख खान और काजोल की 'दिलवाले' का नया ट्रेलर वीडियो देखें.
एक तरफ जहां 'दिलवाले' की टीम इस नए ट्रेलर की लॉन्चिंग में बिजी थी वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने ट्विटर की अपनी टाइमलाइन पर इस नए ट्रेलर का लिंक ही पोस्ट कर दिया.
Srk, Kajol, Varun, Kriti. Directed by Rohit. A film about brothers,
love, action, & lots of fun. Has all the elements of a huge grosser.
— Salman Khan
(@BeingSalmanKhan) December 11,
2015
लिंक के साथ सलमान ने एक मेसेज भी लिखा, 'शाहरुख, काजोल, वरुण, कृति. डायरेक्टेड बाय रोहित. यह फिल्म है
भाइयों के बारे में, प्यार के बारे में, एक्शन और मस्ती के बारे में. इसमें वो सारी चीजें हैं जो एक बड़ी हिट में होनी
चाहिए.'
Watch this trailer. https://t.co/5Yt44Y2ToO
— Salman Khan
(@BeingSalmanKhan) December 11,
2015
इस नए वीडियो में शाहरुख और काजोल के रोमांटिक सीन हैं. रोहित शेट्टी कि निर्देशित यह फिल्म 18 दिसंबर को
रिलीज हो रही है.