सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. पिछले साल आज के दिन ही सलमान की फिल्म 'किक' रिलीज हुई थी.
बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'फिल्म ने पहले सप्ताह की कमाई के मामले में आमिर खान की 'पीके' (183.09 करोड़) और शाहरुख की 'हैप्पी न्यू ईयर '(157.57 करोड़) को पहले ही पीछे छोड़ दिया था. अब फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है.
And #BajrangiBhaijaan crosses ₹ 200 cr nett [India biz]... Second Salman starrer to cross ₹ 200 cr... All set to cross #Kick lifetime biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 25, 2015
फिल्म सलमान के अलावा में करीना कपूर , नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म को दोनों देशों में पसंद किया जा रहा है.
इनपुट: IANS