सलमान खान का जन्मदिन तो कल यानी 27 दिसंबर को है, लेकिन आज की रात मुंबई के पास पनवेल के फार्महाउस में बड़ी सी पार्टी रखी गई है.
खबर है कि इस पार्टी के लिए सलमान की पूरी फैमिली पहले ही पहुंच चुकी थी और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त भी यहां पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि बिपाशा बसु भी इस पार्टी के लिए पहुंची है. बिपाशा पिछले साल सलमान की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंच पाई थी.
सूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा और उनकी टीम भी इस जश्न में शिरकत कर सकती है. इसके अलावा साजिद वाजिद, निखिल द्विवेदी, एली अवराम, सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ और भी सितारे आज रात यहां पहुंच सकते हैं. हो सकता है पार्टी में शाहरुख, आमिर और संजय दत्त भी पहुंचें, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.