सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का बेटा टाइगर हमेशा से ही सलमान के चहेते हैं. टाइगर ने अपनी हेल्थ और फिजीक पर काफी काम भी किया है. इसी के चलते कुछ समय पहले खबर भी आई थी कि सलमान जल्दी ही टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे.
अब बतौर एक्टर ऑडियंस टाइगर को कब देख पाएगी यह तो नहीं पता, लेकिन बॉलीवुड में टाइगर कि एंट्री हो चुकी है. जी हां, सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए टाइगर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं.
मुंबई के ही एक कॉलेज से ग्रेजुएट टाइगर इस फिल्म के लिए डायरेक्टर अली अब्बास जफर के सहायक के तौर पर जुड़े हुए हैं. एक तरफ जहां सब यही जानना चाहते हैं कि सलमान टाइगर को कब लॉन्च करेंगे, वहीं टाइगर के पिता शेरा का मानना है कि टाइगर का हार्ड वर्क ही उन्हें आगे लेकर जाएगा.
शेरा के अनुसार अगर टाइगर एक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.