बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को ईद के मौके पर इस देश से भरपूर 'ईदी' मिली. उनकी फिल्म 'किक' ने मंगलवार को करीब 29 करोड़ रुपए की कमाई की. इसी के साथ अब फिल्म की कुल कमाई 127 करोड़ से ज्यादा हो गई है और वह महज पांच दिन में साल की सबसे सफल फिल्म बन गई है.
बॉलीवुड क्रिटिक और बॉक्स ऑफिस कारोबार पर नजर रखने वाले तरण आदर्श ने ट्विटर पर दावा किया कि मंगलवार को फिल्म ने 28.89 करोड़ की कमाई की. 'किक' से पहले इस साल अब तक सिर्फ चार फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. ये फिल्में थीं, जय हो, टू स्टेट्स, हॉलिडे और एक विलेन. इसी के साथ सलमान के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह इकलौते बॉलीवुड स्टार बन गए हैं जिनकी सात फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की.
#Kick day-wise actuals: Fri 26.40 cr, Sat 27.15 cr, Sun 30.18 cr, Mon 14.41 cr,
Tue 28.89 cr. Total: ₹ 127.03 cr nett. India biz. WOW!
— taran adarsh
(@taran_adarsh) July 30,
2014
Rs 100 cr grossers of 2014 *so far*: #JaiHo, #2States, #Holiday, #EkVillain and now #Kick.
— taran adarsh
(@taran_adarsh) July 30,
2014
Salmania grips the nation! #Kick does ENORMOUS biz on Eid.
Collects Rs 28.89 cr nett on Tue. AWESOME!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30,
2014
In just 5 days, #Kick is now the HIGHEST GROSSER
of 2014 *so far*.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30,
2014
इस फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली थी और पहले दिन ही इसने 26.7 करोड़ रुपए कमा लिए थे. मजेदार बात ये रही कि पहले दिन के मुकाबले किक ने दूसरे और तीसरे दिन और ज्यादा कमाई की. शनिवार को जहां किक ने 27.15 करोड़ रुपए कमाए वहीं रविवार को ये आंकड़ा 30.18 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलिन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दकी जैसे सितारे मौजूद हैं.
ये भी देखें:
-सल्लू भाईजान सिर पर सवार हैं क्योंकि हम सब सलमान खान हैं....
-फिल्म रिव्यू: किक
-PHOTOS: 'किक' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सिद्धार्थ,
आलिया और करण जौहर
-'किक' फिल्म की शूटिंग की अनदेखी तस्वीरें