scorecardresearch
 

सलमान के बयान पर बोले पिता सलीम- मेरे बेटे ने गलत कहा, लेकिन इरादे नेक

सलमान खान के रेप विक्टिम वाले विवादित बयान पर उनके पिता सलीम खान ने ट्वीट कर माफी मांगी है.

Advertisement
X

सलमान खान के रेप विक्टिम वाले विवादित बयान पर उनके पिता सलीम खान ने ट्वीट कर माफी मांग ली है. हालांकि सलीम खान ने बेटे का बचाव करते हुए यह भी कहा कि सलमान का बयान गलत जरूर है, लेकिन उनके इरादे नेक नहीं.

Advertisement

सलीम खान ने ट्वीट किया है, 'जो सलमान ने कहा वह बेशक गलत था, लेकिन उसकी मंशा गलत नहीं थी. मैं फिर भी सलमान खान के परिवार वालों की ओर से, उनके फैन्स और दोस्तों की ओर से माफी मांगता हूं. कई बार माफी ना देने वाली बात पर माफी देना भी बड़ी बात है.'

सलीम खान ने एक अन्य ट्वीट कर सलमान के विरोधि‍यों को खरी-खरी भी सुना डाली. उन्होंने ट्वीट किया, 'इंसान गलती करता है और भगवान उसे माफ कर देता है. आज इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस गलती को लेकर हमें अपनी दुकानें नहीं चलानी चाहिए.'

बता दें कि एक वेबसाइट ने सलमान का इंटरव्यू छापा है. इसमें सलमान के हवाले से लिखा गया है कि वह अपनी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान बहुत अध‍िक थक जाते थे. इसमें बकौल सलमान कहा गया है कि यह थकावट 'रेप विक्टि‍म' के दर्द जैसी थी. हालांकि अब खुद इस इंटरव्यू पर सवाल उठने लगे हैं. बताया जाता है कि जिस वेबसाइट ने सबसे पहले इस बयान को चर्चा का विषय बनाया था उसने सलमान के बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया, जिससे विवाद हुआ.

Advertisement

पढ़े, क्या कहा सलमान ने, क्यों  हुआ विवाद...

दरअसल, सोशल मीडिया पर अब इंटरव्यू को लेकर खुलासा किया गया है कि वेबसाइट ने सलमान की पूरी बातचीत नहीं लिखी, इसका कुछ हिस्सा ही सामने आया है. अब सोशल वेबसाइट्स पर इंटरव्यू का दूसरा हिस्सा सामने आया है, जिसमें सलमान अपनी बात को अगली की लाइन में दुरुस्त कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement