सलमान खान अपने फैंस के चहेते हैं. खासकर फीमेल फैंस आज भी बॉलीवुड के इस 'मोस्ट अवेटेड बैचलर' पर जान छिड़कती हैं, लेकिन फीमेल फैंस के बारे में एक खास बात ऐसी भी है जो सलमान अभी तक नहीं जानते थे. सलमान यह जानते हैं कि उनके फैंस उन्हें 'भाई' बुलाते हैं, लेकिन हाल ही एक कार्यक्रम के दौरान सलमान उस समय चौंक गए जब फीमेल फैंस ने उन्हें 'जान' बुलाना शुरू कर दिया.
दरअसल, मौका सलमान की फिल्म 'किक' के पहले सॉन्ग 'जुमे की रात' की लॉंचिंग का था. इस दौरान सलमान के साथ फिल्म में उनकी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी थी. जब सांग लॉन्च किया गया तभी वहां 80-100 लड़कियां भी मौजूद थीं. बताया जाता है कि सलमान ने जैसे ही सॉन्ग लॉन्च किया, लड़कियां जोर से चिल्लाने लगीं, 'तुम भाई नहीं हमारी जान हो'.
गौरतलब है कि आमतौर पर सलामन के कार्यक्रम में उनके मेल फैंस की भीड़ होती है, लेकिन इस बार खास तौर पर फीमेल फैंस को बुलाया गया था. बस फिर क्या था, ऑडिटोरियम में सलमान की एंट्री के साथ ही लड़कियां 'सल्लू-सल्लू' चिल्लाने लगीं. साथ ही जैसे ही सॉन्ग लॉन्च हुआ, लड़कियों ने सलमान को 'जान' बुलाना शुरू कर दिया.
सलमान खान की फिल्म 'किक' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. यह साजिद नाडियाडवाला की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है.
देखें 'किक' का सॉन्ग 'जुमे की रात':