यूलिया वंतूर आजकल अपने ब्वॉयफ्रैंड सलमान से नाराज चल रही हैं. इसके पीछे कारण सलमान का अपने 'जय हो' की को-स्टार डेजी शाह के साथ नजदीकियां बताई जा रही हैं.
मिड-डे की खबर के मुताबिक, यूलिया ने अपनी परेशानी सलमान और उसके फैमिली से भी शेयर की है. सलमान खान ने आज तक बहुत सी हीरोईनों को बॉलीवुड में मौका दिया है. डेजी शाह भी सलमान की वजह से ही फिल्मों में आईं थी. सलमान ने उन्हें 2014 में 'जय हो' में लॉन्च किया था. तब से सलमान और डेजी के संबंध बहुत अच्छे रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही सलमान ने डेजी को एक कार गिफ्ट की थी और और शायद यही बात यूलिया को पसंद नहीं आई.
अब डेजी, सलमान के घर से दूरी बनाए हुए हैं. डेजी जो हमेशा गेलेक्सी अपार्टमेंट में नजर आती थीं, अब करीब एक महीने से उन्हें वहां नहीं देखा गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेजी और यूलिया के बीच कोल्ड-वॉर चल रहा है.