सुपरस्टार सलमान खान आगामी मराठी फिल्म 'लाई भारी' में एक अतिथि की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के सह-निर्माता रितेश देशमुख उनके इस 'विनीत प्रस्ताव' के लिए उनके शुक्रगुजार हैं.
सलमान, रितेश की तीसरी मराठी फिल्म 'लाई भारी' में एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे. यह एक अभिनेता के रूप में सलमान की पहली मराठी फिल्म होगी.
रितेश ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "सुधार: सलमान खान ने कभी मुझसे एक भूमिका के लिए संपर्क नहीं किया, बल्कि उन्होंने विनम्रतापूर्वक 'लाई भारी' का हिस्सा होने का प्रस्ताव रखा."
निशिकांत काम निर्देशित यह फिल्म रितेश के बैनर मुंबई फिल्म कंपनी और सिनेमंत्रा एंटरटेनमेंट की सहप्रस्तुति है. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी.