scorecardresearch
 

सलमान को मिला सैफई के ठुमकों का इनाम, UP में टैक्स फ्री हुई 'जय हो'

सैफई महोत्सव में ठुमके लगाने का इनाम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिल गया है. उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने उनकी फिल्म 'जय हो' को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है.

Advertisement
X
सैफई में UP सरकार के मंच पर सलमान ने किया था परफॉर्म
सैफई में UP सरकार के मंच पर सलमान ने किया था परफॉर्म

सैफई महोत्सव में ठुमके लगाने का इनाम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिल गया है. उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने उनकी फिल्म 'जय हो' को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है.

Advertisement

यह छूट रविवार यानी 2 फरवरी से लागू होगी. गौरतलब है कि सलमान खान ने अखिलेश सरकार के विवादास्पद सैफई महोत्सव में परफॉर्म किया था. यह महोत्सव ऐसे समय में आयोजित किया गया था जब राहत कैंपों में रह रहे मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित परिवारों के 36 बच्चों की ठंड के चलते मौत हो गई थी. इस गमगीन माहौल में जश्न मनाने के लिए अखिलेश सरकार की खासी आलोचना हुई थी. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में यह सब हुआ था.

सैफई महोत्सव में ही माधुरी दीक्षित ने भी परफॉर्म किया था. जिसके बाद समाजवादी पार्टी की सरकार ने उनकी फिल्म 'डेढ़ इश्किया' को भी तीन महीने के लिए टैक्स फ्री कर दिया था.

Advertisement
Advertisement