ईद पर सल्लू भाई की फिल्म रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस करती है इसमें तो कोई शक ही नहीं. ऐसा हमेशा से होता आया है और इंशाहअल्लाह आगे भी ऐसा ही होता रहेगा. लेकिन इस बार सलमान खान को ऐसी ईदी मिलेगी कि उनकी फिल्म किक पूरी दुनिया में बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन जाएगी, इसकी उम्मीद तो शायद खुद सलमान ने भी नहीं की होगी.
जी हां, बॉलीवुड वेबसाइट Koimoi के अनुसार रितिक रोशन की कृष 3 को पीछे छोड़ते हुए सलमान की किक 375 करोड़ रुपये के बिजनेस का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस कलेकशन की लिस्ट में किक से आगे 3 इडियट्स (395 करोड़ रुपये), चेन्नई एक्सप्रेस (422 करोड़ रुपये) और धूम3 (542 करोड़ रुपये) हैं.
अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में भी डेमेस्टिक टिकट विंडोज पर किक ने शुक्रवार को 55 लाख, शनिवार को 60 लाख और रविवार को 75 लाख का बिजनेस किया. तो मतलब साफ है कि इस समय बॉलीवुड पर तीनों खान राज कर रहे हैं.