'डेविल' का नशा भारतीय सिनेमा प्रमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सलमान खान के फैंस के उत्साह के बल पर Kick की कमाई का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी सलमान खान को सबसे बड़ी 'ईदी' देने के मूड में है. Kick ईद के मौके पर पाकिस्तान में रिलीज हो रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पड़ोसी देश में इस फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिल सकती है. यानी अगर सब ठीक रहा तो कल ईद है और 'डेविल' भारत सहित पाकिस्तान में भी 'ईदी' लेने जरूरी जाएगा.
जानकारों के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म पाकिस्तान में 'धूम 3' और 'वार' के रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा माद्दा रखती है. Kick पाकिस्तान में 70 सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है, जबकि इससे पहले 'धूम 3' सबसे अधिक 58 स्क्रीन पर रिलीज होकर कमाई का रिकॉर्ड बना चुकी है. पाकिस्तानी फिल्म 'वार' 48 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. यानी स्क्रीन के मामले में Kick को पाकिस्तान में सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने वाली है.
'डेविल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' ने पाकिस्तान में 24 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कराबोर किया है, जबकि 'वार' 23 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बनी हुई है. पाकिस्तानी ट्रेड एनालिस्टों का आकलन है कि ईद के कारण सलामन खान की Kick न सिर्फ पहले दिन की कमाई में रिकॉर्ड बना सकती है बल्कि यह 'धूम 3' के रिकॉर्ड से कहीं आगे निकल सकती है.
गौरतलब है कि Kick की रिलीज के 10 दिनों बाद तक पाकिस्तान में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. अगली बड़ी रिलीज 8 अगस्त को अक्षय कुमार की 'इट्स एंटरटेंमेंट' है. ऐसे में स्पष्ट है कि कम से कम 10 दिनों तक पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर 'डेविल' का राज रहने वाला है.