लगता है सलमान खान की तरह उनकी फिल्म 'किक' के कारोबार को भी समझ पाना मुश्किल है, क्योंकि एक ओर जहां यह फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बना रही है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर 'डेविल' को लेकर कोई भी भविष्यवाणी कर पाना असंभव है. 'किक' ने बुधवार तक दुनियाभर में 231.66 करोड़ की कमाई कर ली है और स्पष्ट है कि गुरुवार को यह शाहरुख की 'जब तक है जान' की कमाई के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन यानी 241 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ देगी.
'डेविल' के अंदाज की तरह उसकी कमाई का ग्राफ भी बॉक्स ऑफिस के दिल यानी खातों में तो आ रहा है, लेकिन उसे समझ पाना मुश्किल है. आशा थी कि 'किक' ईद को कमाई के रिकॉर्ड बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने ईद के दिन भारतीय सिनेमाघरों में 28.89 रुपये की कमाई की, लेकिन अगले ही दिन यानी बुधवार को किक ने 21.66 करोड़ की कमाई से सबको चौंका दिया.
सलमान की Kick को भारत के साथ ही पाकिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन समेत तमाम देशों में बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला है. दुनियाभर में बुधवार तक 'किक' ने 231 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. स्पष्ट है कि गुरुवार को यह वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'जब तक है जान' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी.
आगे निशाने पर होगी ये फिल्में
वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 'किक' के अगले निशाने पर सलमान की ही 'दबंग-2' होगी, जिसने 265 करोड़ का कारोबार किया है. इसके बाद 309 करोड़ की कमाई करने वाली 'ये जवानी है दीवानी' का नंबर है. सूची में सबसे शीर्ष पर आमिर खान की 'धूम-3' है, जिसकी वर्ल्डवाइड कमाई 537 करोड़ रुपये है.
गौरतलब है कि Kick ने 6 दिनों में भारतीय बाजार में 148.30 करोड़ की कमाई की है, जबकि विदेशों में फिल्म ने 36 करोड़ रुपये की कमाई की है.