सलमान खान के फैंस को 'डेविल' का अंदाज खूब पसंद आ रहा है. जी हां, तभी तो फिल्म Kick के ट्रेलर को रिलीज के महज 220 घंटे में यूट्यूब पर 1 करोड़ 22 हजार और 675 बार देखा जा चुका है. यानी 15 जून को ट्रेलर रिलीज के बाद हर घंटे इसे यूट्यूब पर 45 हजार से अधिक बार देखा गया. जाहिर है यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर हिट ही नहीं सुपर-डुपर हिट साबित हुआ है. ऐसे में फिल्म समीक्षक से लेकर बाजार विश्लेषक तक सभी यही अनुमान लगा रहे हैं कि 'किक' बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करेगी. यह संभव भी है क्योंकि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, जिसे सलमान का लकी चार्म माना जाता है.
बता दें कि सलमान खान ने 15 जून को दिन के करीब 3:30 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. ट्रेलर रिलीज के लिए सलमान ने मुंबई के एक सिंगल स्क्रीन थिएटर को चुना था. हालांकि ट्रेलर रिलीज करने के ठीक बाद सलमान ने इसके यूट्यूब लिंक को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था. फेसबुक पेज पर भी फिल्म के ट्रेलर को 90 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि लगभग 7 हजार लोगों ने लिंक को शेयर किया है.
'जुमे की रात' भी हिट
लगता है सलमान के दीवानों को 'किक' का बेसब्री से इंतजार है. तभी तो फिल्म के पहले सॉन्ग 'जुमे की रात' को भी यूट्यूब पर जबरदस्त ओपनिंग मिली है. इस सॉन्ग को महज 4 दिन में 29 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग की तुलना अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए मशहूर गीत 'जुमा चुम्मा' से भी की जाने लगी है. सॉन्ग में सलमान की जबरदस्त एंट्री दिखाई गई है, जबकि लाल शॉर्ट ड्रेस में जैकलीन का अंदाज मन मोह लेने वाला है.
'दिल में आता हूं, समझ में नहीं'
ट्रेलर रिलीज के साथ ही यह साफ हो गया है कि सलमान फिल्म में ग्रे शेड में हैं. यानी उनका अंदाज हीरो के साथ ही कुछ-कुछ विलेन जैसा भी है. फिल्म में सलमान का नाम 'डेविल' है और वह कहते हैं, 'मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना. दिल में आता हूं, समझ में नहीं'. फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के अलावा रणदीप हुडा, नवाजुद्दीन सिद्दकी, संजय मिश्रा और सौरभ शुक्ला के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही हैं. ट्रेलर में एक्शन सीन की भरमार है. इसमें सलमान के फ्रेंच कट बीयर्ड को भी खूब सराहना मिल रही है.
देखें फिल्म का ट्रेलर:
देखें सॉन्ग 'जुमे की रात'