scorecardresearch
 

हिट एंड रन केस: लंबी सजा से बचने के लिए सलमान के ये 5 दांव

सलमान खान को दोषी करार दिए जाने के बाद अब उनके वकील उन्हें लंबी सजा से बचाने के प्रयास कर रहे हैं. कोर्ट में सलमान के वकील ने न सिर्फ उनके बीमार होने की अर्जी दी बल्कि पीड़ित को मुआवजा देकर बचने का दांव भी चला.

Advertisement
X
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान (फाइल फोटो)

सलमान खान को दोषी करार दिए जाने के बाद अब उनके वकील उन्हें लंबी सजा से बचाने के प्रयास कर रहे हैं. कोर्ट में सलमान के वकील ने न सिर्फ उनके बीमार होने की अर्जी दी बल्कि पीड़ित को मुआवजा देकर बचने का दांव भी चला. लंबी सजा से बचने के लिए सलमान के वकील की ये हैं 5 अर्जियां...

Advertisement

ये की अपील
1. 600 बच्चों का इलाज करावाया
2. 42 करोड़ रुपये चैरिटी में खर्च
3. हम पीडि़तों को मुआवजे के लिए तैयार हैं
4. तीन साल से ज्यादा सजा मत दो
5. वकील ने सलमान के बीमार होने की अर्जी दी

Live TV

Advertisement
Advertisement