scorecardresearch
 

कराची के पार्किंग प्लेस में बाइक के साथ दिखे 'सलमान', Video वायरल

Salman Khan's lookalike in Pakistan सलमान खान की स्टाइल और हावभाव को कॉपी करना मुश्क‍िल है, लेकिन पाकिस्तान कराची में सलमान के जैसा दिखने वाला उनका एक हमशक्ल देखा गया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान यूं तो दुनिया में अपनी तरह के अकेले इंसान हैं. उनकी स्टाइल और हावभाव को कॉपी करना मुश्क‍िल है, लेकिन कराची में सलमान के जैसा दिखने वाला उनका एक हमशक्ल देखा गया. इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. सलमान जैसा द‍िखने वाला ये शख्स पाकिस्तान के कराची के फेमस बॉल्टन मार्केट की पार्किंग में बाइक सेट करते देखा गया.

इस वीडियो को कराची के ही एक जर्नलिस्ट और सोशल मीडिया एक्ट‍िविस्ट ने शेयर किया है. ये शख्स कद-काठी और हेयर स्टाइल में पूरी तरह सलमान खान नजर आ रहा है. इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि ये सलमान को डाई हार्ड फैन हो. सलमान के फैन्स की पाकिस्तान में भी अच्छी खासी तादाद है. उनकी फिल्में पाक मेंं भी रिलीज हुई हैं. रेस 3 और सुल्तान पाकिस्तान में बड़ी कमाई कर चुकी है.

Advertisement

देखें वीड‍ियो

बता दें कि सलमान खान इस समय अपनी फिल्म भारत में बिजी है. इसका ट्रेलर 26 जनवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा. इस फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देश‍ित कर रहे हैं. एक और अच्छी खबर ये है कि सलमान की पॉपुलर फ्रैंचाइजी दबंग-3 की शूटिंग भी जल्द शुरू हो जाएगी.

बताया जा रहा है कि ये फिल्म पिछली दो फिल्मों से ज्यादा बेहतर और बड़ी होगी. रिपोर्ट्स की मानें ताे सलमान खान की दबंग 3 में विलेन के रोल के लिए कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप को लिया जाएगा. 15 जनवरी को सुदीप की अपकमिंग फिल्म पैलवान का टीजर रिलीज हुआ था. जिसे देखने के बाद सलमान ने एक्टर के काम की तारीफ की थी. इस तारीफ को सुदीप के दबंग 3 में कास्ट किए जाने से जोड़ा जा रहा है.

हालांकि निर्माताओं सुदीप की कास्टिंग की पुष्ट‍ि नहीं की है. सूत्रों की मानें तो ''सुदीप और सलमान खान लंबे समय से साथ आने की प्लानिंग कर रहे हैं. आखिरकार चीजें सही बन पाई हैं. बताया गया है कि दबंग 3 में दोनों टॉम एंड जैरी की तरह लड़ते दिखेंगे. सुदीप के किरदार में ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे.' बताते चलें कि दबंग सीरीज की दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थीं.

Advertisement
Advertisement