सलमान खान यूं तो दुनिया में अपनी तरह के अकेले इंसान हैं. उनकी स्टाइल और हावभाव को कॉपी करना मुश्किल है, लेकिन कराची में सलमान के जैसा दिखने वाला उनका एक हमशक्ल देखा गया. इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. सलमान जैसा दिखने वाला ये शख्स पाकिस्तान के कराची के फेमस बॉल्टन मार्केट की पार्किंग में बाइक सेट करते देखा गया.
इस वीडियो को कराची के ही एक जर्नलिस्ट और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने शेयर किया है. ये शख्स कद-काठी और हेयर स्टाइल में पूरी तरह सलमान खान नजर आ रहा है. इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि ये सलमान को डाई हार्ड फैन हो. सलमान के फैन्स की पाकिस्तान में भी अच्छी खासी तादाद है. उनकी फिल्में पाक मेंं भी रिलीज हुई हैं. रेस 3 और सुल्तान पाकिस्तान में बड़ी कमाई कर चुकी है.
देखें वीडियो
Watch: Salman Khan's lookalike spotted in Karachi.@SherySyed_ @khalid_pk pic.twitter.com/xyqUuNiBfN
— حاجی موسیٰ سوریا (@HajiMoosaSuriya) January 19, 2019
बता दें कि सलमान खान इस समय अपनी फिल्म भारत में बिजी है. इसका ट्रेलर 26 जनवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा. इस फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं. एक और अच्छी खबर ये है कि सलमान की पॉपुलर फ्रैंचाइजी दबंग-3 की शूटिंग भी जल्द शुरू हो जाएगी.
Roz karte ho toh karo... magar trainer ke bina matt try karo... #TMM2019 #BeBetter @TataMumMarathon @RadioMirchi @beingecycle #beingstrongindia pic.twitter.com/iyGa20noum
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 18, 2019
Bharat Khelega... #onlocationstories @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/PQfPPT7FwA
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 13, 2019
Bas #5MinuteAur - haven’t v all asked for it - in playgrounds, exam halls ke in the phone?
Let’s be the voice of our young athletes & say it loud - #5MinuteAur #KheloIndia
Aur khelenge toh aur jitenge! @Ra_THORe pic.twitter.com/Qw8aB56ewD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 9, 2019
बताया जा रहा है कि ये फिल्म पिछली दो फिल्मों से ज्यादा बेहतर और बड़ी होगी. रिपोर्ट्स की मानें ताे सलमान खान की दबंग 3 में विलेन के रोल के लिए कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप को लिया जाएगा. 15 जनवरी को सुदीप की अपकमिंग फिल्म पैलवान का टीजर रिलीज हुआ था. जिसे देखने के बाद सलमान ने एक्टर के काम की तारीफ की थी. इस तारीफ को सुदीप के दबंग 3 में कास्ट किए जाने से जोड़ा जा रहा है.
हालांकि निर्माताओं सुदीप की कास्टिंग की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों की मानें तो ''सुदीप और सलमान खान लंबे समय से साथ आने की प्लानिंग कर रहे हैं. आखिरकार चीजें सही बन पाई हैं. बताया गया है कि दबंग 3 में दोनों टॉम एंड जैरी की तरह लड़ते दिखेंगे. सुदीप के किरदार में ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे.' बताते चलें कि दबंग सीरीज की दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थीं.