scorecardresearch
 

वायरल हुआ सलमान खान के 'मैं हूं हीरो तेरा' गाने का पैरोडी वीडियो

सलमान खान का इनदिनों हिट हो रहा गाना 'मैं हूं हीरो तेरा' का पैरोडी वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को रिलीज किया गया है शुद्ध देसी गाने की ओर से.

Advertisement
X
'मैं हूं हीरो तेरा' का पैरोडी वीडियो
'मैं हूं हीरो तेरा' का पैरोडी वीडियो

सलमान खान का इनदिनों हिट हो रहा गाना 'मैं हूं हीरो तेरा' का पैरोडी वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस  वीडियो को  'शुद्ध देसी गाने' की ओर से रिलीज किया गया है.

Advertisement

इस पैरोडी वीडियो में सलमान खान द्वारा फिल्म 'हीरो' के लिए गाए गए रोमांटिक सॉन्ग 'मैं हूं हीरो तेरा' का मजाक उठाया गया है. इस वीडियो में सलमान को सूरज पंचोली का गॉडफादर दिखाते हुए स्टार और स्टारकिड दोनों पर तंज कसे गए हैं. वीडियो में सलमान को वर्जिन बताते हुए सूरज को भी उसी राह पर चलते हुए दिखाया है. वीडियो में सलमान की कई फिल्मों के पॉपुलर सीन्स को भी पैरोडी वीडियो में शामिल किया गया है. 'शुद्ध देसी गाने' की टीम की ओर से यह गाना सभी स्टार किड्स को डेडीकेट किया गया है. अब त‍क इस वीडियो को 122,497 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

सलमान खान के 'मैं हूं हीरो तेरा' गाने का पैरोडी वीडियो:

Advertisement
Advertisement