scorecardresearch
 

सलमान के घर में रह रही हैं उनकी नई गर्लफ्रेंड?

सलमान खान की लव लाइफ किसी बॉलीवुड मसाला फिल्‍म की ही तरह छोटी है. अभी हाल ही में हमने सुना था सलमान अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर काफी सीरियस हैं. अगर आपको उनका नाम नहीं पता तो हम बता देते हैं. उनकी नई गर्लफ्रेंड रोम की सुंदरी उलिया वंतुर हैं.

Advertisement
X
Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान की लव लाइफ किसी बॉलीवुड मसाला फिल्‍म की ही तरह छोटी है. अभी हाल ही में हमने सुना था सलमान अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर काफी सीरियस हैं. अगर आपको उनका नाम नहीं पता तो हम बता देते हैं. उनकी नई गर्लफ्रेंड रोम की सुंदरी उलिया वंतुर हैं.

Advertisement

अगर अफवाह पर यकीन किया जाए तो उलिया सलमान के परिवार के साथ रह रही हैं. अरे, इतनी जल्‍दी किसी नतीजे पर पहुंचने की जरूरत नहीं है. दरअसल, उलिया अमेरिका में रहती हैं और इस देश के लिए नई हैं. ना ही उन्‍हें यहां की भाषा और ना ही यह जगह उनके लिए जानी-पहचानी है.

वैसे भी सलमान अपने दोस्‍तों और करीबीयों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है. यही वजह है कि अब उलिया भी सलमान के परिवार के साथ रह रही हैं.

Advertisement
Advertisement