बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है. फिल्म ने ओपनिंग के दिन 40.35 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की और दूसरे दिन भी कमाई की दौड़ जारी रखते हुए फिल्म ने अपनी झोली में 31.03 करोड़ रुपये बटोर लिए.
निर्देशक सूरज बड़जात्या के साथ 16 वर्षो के बाद साथ आए सलमान की फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी. एक बयान के मुताबिक, रिलीज के दो दिनों के भीतर ही 'प्रेम रतन धन पायो' ने 71.38 करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि शनिवार तक यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रेम रतन धन पायो' को परिवार काफी पसंद कर रहे हैं और इसके व्यापार से यह दिखाई दे रहा है. शुक्रवार शानदार रहा. दो दिनों में 70
करोड़ पार कर लिए. '
#PremRatanDhanPayo Thu 40.35 cr, Fri 31.03 cr. Total: ₹ 71.38 cr. Hindi version. India biz. Should cross ₹ 100 cr today
[Sat]. TERRIFIC!
— taran adarsh (@taran_adarsh) November
14, 2015
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के शनिवार के परफॉर्मेंस का आंकड़ा आना अभी बाकी है. फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली भी शामिल हैं.