निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या की पॉपुलर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की रिलीज डेट आ चुकी है. सुपरस्टार सलमान खान स्टारर यह फिल्म 11 नवंबर 2015 को रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और सोनम कपूर नजर आएंगे. सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे बेहद खुशी है कि दर्शकों को दीवाली जैसे खास मौके पर यह फिल्म देखने को मिलेगी, राजश्री फिल्म्स के लिए यह गर्व की बात है'
फिल्म में कई सालों के बाद फिर से सलमान खान प्रेम के अवतार में नजर आएंगे और उनका साथ देंगी सोनम कपूर. सलमान खान करीब 15 साल बाद एक डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म में काम कर रहे हैं इससे पहले सलमान सूरज बड़जात्या की हिट फिल्म हम साथ-साथ हैं में अहम रोल में नजर आए थे.
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान और सोनम कपूर के अलावा स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, अरमान कोहली भी नजर आएंगे.