सलमान खान की रेस 3 इस साल की बड़ी रिलीज मानी जा रही है. ये फिल्म इसी महीने ईद पर रिलीज होगी. निर्माताओं को फिल्म से बड़े कलेक्शन की उम्मीद है, लेकिन इस फिल्म ने अपनी लागत पहले ही निकाल ली है.
डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की प्रोडक्शन कोस्ट पहले ही निकल चुकी है. ये फिल्म सैटेलाइट राइट्स के मामले में दंगल को मात दे चुकी हैं. रेस 3 के सैटेलाइट राइट्स करीब 130 करोड़ रुपए में बिके हैं.
सबके होश उड़ा देगी Race 3 में सलमान की एंट्री: रेमो डिसूजा
रेस के पिछले दोनों पार्ट काफी सफल रहे हैं. रेस 3 इनसे ज्यादा कारोबार कर सकती है, क्योंकि ये ज्यादा देशों में और ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म यूएई में 14 जून को रिलीज होगी, जहां सलमान की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इंडिया में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
क्या इस बार सलमान को 'सुल्तान' की तरह मिलेगी ईदी?
रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे भाग में नए कलाकारों के साथ आजमाइश की गई है. फिल्म में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल की भी एंट्री हुई है. इसके अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह भी हैं. अनिल कपूर एकमात्र ऐसे किरदार हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी की सारी फिल्मों में बरकरार रखा गया है.