'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रह चुकीं महक चहल के लिए सलमान खान के दिल में एक खास जगह रही है. यही वजह है कि पहले सलमान खान के साथ वह 'वॉन्टेड' फिल्म में नजर आईं और फिर उन्हें टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री मिली. इस शो में भी सलमान महक का समर्थन करते नजर आए.
अब एक बार फिर सलमान खान ने महक चहल का एक आइटम गाना ट्विटर पर प्रमोट किया है. दरअसल यह गाना कन्नड फिल्म 'Mr Airavata' का है. इस गाने का नाम है 'डार्लिंग'. इस गाने का महक चहल , साउथ स्टार प्रकाश राज और दर्शन थुग्गुदीप पर फिल्माया गया है. इस गाने का म्यूजिक दर्शकों को खूब अट्रैक्ट कर रहा है अभी तक इस गाने को 128,623 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
सलमान ने इस गाने को पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा है मेरे डर्लिंग फैन्स और फॉलोवर्स के लिए खास गाना. 'डार्लिंग' शानदार गाना है हैना?
For all my darlingggg fans n followers. Darlinggg is such a superb song. Haina?
— Salman Khan
(@BeingSalmanKhan) October 22,
2015
सलमान खान इनदिनों फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिलहाल सलमान के फैन्स को उनकी 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' का इंतजार है.
देखें महक चहल का आइटम नंबर 'डार्लिंग':