scorecardresearch
 

सलमान खान ने फैन्स के साथ शेयर किया महक चहल का आइटम सॉन्ग

'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रह चुकीं महक चहल के लिए सलमान खान के दिल में एक खास जगह रही है. यही वजह है कि पहले सलमान खान के साथ वह 'वॉन्टेड' फिल्म में नजर आईं और फिर उन्हें टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री मिली. इस शो में भी सलमान महक का समर्थन करते नजर आए.

Advertisement
X
सलमान खान और महक चहल
सलमान खान और महक चहल

'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रह चुकीं महक चहल के लिए सलमान खान के दिल में एक खास जगह रही है. यही वजह है कि पहले सलमान खान के साथ वह 'वॉन्टेड' फिल्म में नजर आईं और फिर उन्हें टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री मिली. इस शो में भी सलमान महक का समर्थन करते नजर आए.

Advertisement

अब एक बार फिर सलमान खान ने महक चहल का एक आइटम गाना ट्विटर पर प्रमोट किया है. दरअसल यह गाना कन्नड फिल्म 'Mr Airavata' का है. इस गाने का नाम है 'डार्लिंग'. इस गाने का महक चहल , साउथ स्टार प्रकाश राज और दर्शन थुग्गुदीप पर फिल्माया गया है. इस गाने का म्यूजिक दर्शकों को खूब अट्रैक्ट कर रहा है अभी तक इस गाने को 128,623 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

सलमान ने इस गाने को पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा है मे‍रे डर्लिंग फैन्स और फॉलोवर्स के लिए खास गाना. 'डार्लिंग' शानदार गाना है हैना?

सलमान खान इनदिनों फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिलहाल सलमान के फैन्स को उनकी 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' का इंतजार है.

Advertisement

देखें महक चहल का आइटम नंबर 'डार्लिंग':

Advertisement
Advertisement