सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी करने वाले एक्टर पुलकित सम्राट ने कहा कि 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन के मामले पर सुपरस्टार के ट्वीट की लोगों ने गलत व्याख्या की.
सलमान ने रविवार को कई ट्वीट कर इस बात के संकेत दिए कि याकूब निर्दोष है और उसके भाई टाइगर मेमन के गुनाह के लिए उसे फांसी नहीं दी जानी चाहिए. लेकिन बाद में सलमान अपने बयान से पलट गए. पुलकित ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'उन्होंने अपनी बात को बिल्कुल स्पष्ट किया जब लोगों ने दूसरी तरह से सोचना शुरू किया----जो कुछ भी उन्होंने लिखा उसकी गलत व्याख्या की गई---और मेरा मानना है कि व्यक्ति क्या कह रहा है जब लोग इस बात को ठीक से समझ नहीं पा रहे हों तो यह हमेशा अच्छा होता है कि आप अपने बयान से पीछे हट जाएं. और मेरा मानना है कि वही उन्होंने किया. फिल्म 'जय हो' में सलमान के साथ काम कर चुके पुलकित ने कहा कि 'बजरंगी भाईजान' स्टार ने हमारे देश की न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ कुछ भी नहीं लिखा है.'
पुलकित जल्द ही रीतेश देशमुख के साथ 'बंगिस्तान' फिल्म में दिखेंगे.
इनपुट: PTI