scorecardresearch
 

याकूब मेमन पर सलमान के ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया: पुलकित

सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी करने वाले एक्टर पुलकित सम्राट ने कहा कि 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन के मामले पर सुपरस्टार के ट्वीट की लोगों ने गलत व्याख्या की.

Advertisement
X
Pulkit Samrat
Pulkit Samrat

सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी करने वाले एक्टर पुलकित सम्राट ने कहा कि 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन के मामले पर सुपरस्टार के ट्वीट की लोगों ने गलत व्याख्या की.

Advertisement

सलमान ने रविवार को कई ट्वीट कर इस बात के संकेत दिए कि याकूब निर्दोष है और उसके भाई टाइगर मेमन के गुनाह के लिए उसे फांसी नहीं दी जानी चाहिए. लेकिन बाद में सलमान अपने बयान से पलट गए. पुलकित ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'उन्होंने अपनी बात को बिल्कुल स्पष्ट किया जब लोगों ने दूसरी तरह से सोचना शुरू किया----जो कुछ भी उन्होंने लिखा उसकी गलत व्याख्या की गई---और मेरा मानना है कि व्यक्ति क्या कह रहा है जब लोग इस बात को ठीक से समझ नहीं पा रहे हों तो यह हमेशा अच्छा होता है कि आप अपने बयान से पीछे हट जाएं. और मेरा मानना है कि वही उन्होंने किया. फिल्म 'जय हो' में सलमान के साथ काम कर चुके पुलकित ने कहा कि 'बजरंगी भाईजान' स्टार ने हमारे देश की न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ कुछ भी नहीं लिखा है.'

Advertisement

पुलकित जल्द ही रीतेश देशमुख के साथ 'बंगिस्तान' फिल्म में दिखेंगे.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement