scorecardresearch
 

सलमान खान की 'किक' मूवी के स्‍टंट को कॉपी किया!

एक विडियो में देखें किस तरह एक नौजवान ने 'किक' मूवी के स्‍टंट सीन को किस तरह रियल लाइफ में कॉपी किया.

Advertisement
X
'किक' फिल्‍म के स्‍टंट को कॉपी करता नौजवान
'किक' फिल्‍म के स्‍टंट को कॉपी करता नौजवान

सलमान खान की 'किक' फिल्‍म का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें सलमान रेल ट्रैक पर ट्रेन के आने से चंद सेकेंड पहले अपनी साइकिल को पीछे छोड़ बड़ी ही आसानी से ट्रेन को देखते हुए ट्रैक को पार कर जाते हैं.

फिल्‍मों में तो कुछ भी हो सकता है लेकिन किक मूवी के इस सीन को असल जिंदगी में कॉपी किया है एक नौजवान ने. इस स्‍टंट को अंजाम देने वाले इस शख्‍स ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना इस तरह का वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें वह सलमान की तरह ही ट्रेन के बिलकुल पास आने तक ट्रैक को आसानी से पार करते हुए दिखता है.

हालांकि, इस वीडियो प्रमाण‍िकता पर हम मुहर नहीं लगा रहे हैं लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लगता है कि युवक ने ट्रेन के आने से चंद सेकेंड पहले ट्रैक पार कर लिया है. हो सकता है कि यह वीडियो एडिटिंग की मदद से किया गया हो. लेकिन चेतावनी दी जाती है कि असल जिंदगी में आप इस तरह के स्‍टंट बिलकुल ट्राई नहीं करें. नहीं तो आपको एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते देर नहीं लगेगा

Advertisement

Advertisement
Advertisement