scorecardresearch
 

सलमान-यूलिया ब्रेकअप: 5 वजहें, क्यों नहीं हो पा रही 'बजरंगी' की शादी...

इसमें कोई शक नहीं कि सलमान खान प्यार में हमेशा से अनलकी रहे हैं. उनका कोई भी रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

वही हुई जिसका डर था, हो गया सलमान-यूलिया का ब्रेकअप! अब भारत की सबसे बड़ी चिंताओं- गरीबी, बेरोजगार और जम्मू-कश्मीर मसले के अलावा 'सलमान खान' की शादी दोबारा शामिल हो गई हैं. जिस सलमान खान पर लाखों लड़कियां जान छिड़कती हैं, वही कुंवारा रह जाए, ऐसा भला कैसे हो सकता है? ये सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है.

जवानी के 51वें वसंत में कदम रख चुके सल्लू की शादी उनके फैंस के बीच वाकई एक 'राष्ट्रीय चिंता' का विषय बन चुकी है. यही वजह है कि एक बार तो थक-हारकर सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की डेट भी पब्लिकली अनाउंस कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वो 18 नवम्बर को शादी करेंगे. लेकिन वो साल कौन सा होगा इस पर कोई पुष्टि सामने नहीं आई.

पढें: सलमान को फिर नहीं मिला प्रेम रतन धन, यूलिया से भी ब्रेकअप

Advertisement

गौरतलब है कि यही वो मुकम्मल तारीख है जिस दिन उनके माता-पिता की शादी हुई थी और उनकी बहन अर्पिता खान की भी. तो सलमान भी इसी तारीख को शादी करना चाहते हैं. लेकिन पता नहीं कौन से साल में ऐसा होगा. मीडिया ने तो उनकी शादी नहीं होने की वजहों पर बाकायदा 'शोध' शुरू कर दिया है, जिसमें मुख्य तौर पर पांच वजह सामने आई हैं...

1. सलमान का बड़ा परिवार: माता, पिता, भाई, बहन और भाभियों को मिलाकर सलमान की फैमिली में अलग-अलग धर्म और जाति के लोग हैं. वाकई यह फैमिली सही मायनों में एक True Indian फैमिली है. इसके अलावा सलमान और उनका परिवार बेहिसाब चैरिटी के कामों में भी लगा रहता है. अब भला ऐसी लड़की मिलना भी तो मुश्किल है जो न सिर्फ घर के सभी सदस्यों का ध्यान रखे और उनकी सेवा करे बल्कि साथ ही साथ चैरिटी में भी हाथ बंटाये. शायद यही वजह है कि सल्लू मियां की फीमेल फैन्स और गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन जब बात शादी की होती है तो सब खुद ही कन्नी काट लेती होंगी.

पढें: भाईजान के मन में फिर से जागने लगा कटरीना के लिए 'फितूर'

2. सलमान की सनक: सलमान के तेवर, गुस्सैल मिजाज और एटीट्यूड तो जैसे उनकी पर्सनेलिटी पर 'सोने पर सुहागा है'. सलमान अपनी लाइफस्टाइल और चीजों को लेकर बहुत पर्टिकुलर हैं. उन्हें हर काम सलीके से पसंद है. उसके अलावा 'भाई' को न सिर्फ गुस्सा जल्दी आता है, बल्कि एक बार आया तो टिकता भी काफी लंबे समय तक है. अब इतने धीरज वाली लड़की आखिर मिलेगी कहां जो सलमान के सारे नखरे बर्दाश्त करे?

Advertisement

3. ऐज गैप: इसी साल दिसंबर में सलमान पूरे 51 साल के हो जाएंगे. अब इस उम्र में आमतौर पर हमारे देश में लड़कियां अपने बच्चों की शादी की चिंता शुरू कर देती हैं. एक संगीता बिजलानी को छोड़ दिया जाए जो उनके बराबर की उम्र की थी उनकी बाकी गर्लफ्रेंड्स उम्र में सलमान से 10 से 20 साल तक छोटी रही हैं. अब कोई बड़ी उम्र के इंसान से शादी करे तो उसमें मैच्योरिटी तो चाहिए ही होगी. लेकिन सलमान ठहरे मम्माज ब्वॉय, पापाज ब्वॉय, फैमली ब्वॉय... अब ऐसे में उनके साथ निभाए तो कौन?

4.सलमान की कुंडली: सप्तम भाव, विवाह भाव का स्वामी बृहस्पति का पंचम भाव यानी प्यार भाव या कहे लव हाउस से सम्बन्ध बन रहा है सप्तमेश बृहस्पति और पंचमेश शुक्र का एक दूसरे के साथ पूर्ण ईथशाल है ऐसी स्थिति में सलमान खान किसी के साथ प्यार के बंधन में बंध सकते है लेकिन प्यार शादी तक पहुंच जाए ये संदेह है. नवांश में भी वृहस्पति और शुक्र दोनों एक साथ अष्टम स्थान में राहु से साथ बैठे है यह स्थिति प्यार और प्यार में परेशानी को बताती है. कुंडली की मानें तो प्यार का रोमांस चलते रहेगा लेकिन अभी शादी में देरी तय है.

Advertisement

5. सलमान के कोर्ट केस: सलमान पर चले तमाम कोर्ट केसों की वजह से एक लंबे अरसे तक इंडस्ट्री में उनकी इमेज पर 'बैड बॉय' का ठप्पा लगा रहा. दूसरे सलमान खुद भी नहीं चाहते थे कि इतने टेंशन वाले माहौल में वो घर में एक बहू लेकर आएं. उन्होंने तो यही सोचा था कि एक बार सारे कोर्ट केस निपट जाएं तो फिर सुख-शान्ति से शादी का सोचेंगे ताकि हनीमून के समय कोर्ट की डेट के लिए भागकर वापस आने की जल्दी न हो. लेकिन उफ्फ ये भारत का 'ज्यूडिशियरी सिस्टम' - यहां क्लीन चिट मिलते मिलते तो जवानी बीत जाती है - भला ये किसी उम्र कैद से कम है क्या!

Advertisement
Advertisement