scorecardresearch
 

सलमान ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में पढ़ी गलत चौपाई

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर कल मुंबई में रिलीज हुआ और इस ट्रेलर को पूरे विश्व के लोगों ने यूट्यूब पर देखा. लेकिन आपको पता है?  सलमान खान ने ट्रेलर में 'हनुमान चालीसा' की एक चौपाई में एक शब्द गलत पढ़ा है.

Advertisement
X
बजरंगी भाईजान
बजरंगी भाईजान

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर कल मुंबई में रिलीज हुआ और इस ट्रेलर को पूरे विश्व के लोगों ने यूट्यूब पर धूमधाम से देखा. लेकिन आपको पता है सलमान खान ने ट्रेलर में 'हनुमान चालीसा' की एक चौपाई में एक शब्द गलत पढ़ा है.

Advertisement

ट्रेलर में 1 मिनट 34 सेकंड पर सलमान 'श्रीहनुमान चालीसा' की एक चौपाई बोलते हैं:

'संकट हरें मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा', जबकि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखी गयी 'श्री हनुमान चालीसा' में यह चौपाई कुछ इस प्रकार है:

संकट कटै मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा और उत्तर प्रदेश में इलाहबाद के संगम के पास स्थित 'बड़े हनुमान' जी के मंदिर पर भी लिखी हनुमान चालीसा में भी यही चौपाई है:

अब या तो यह गलती से हो गया है या फिर भाईजान ने अपने हिसाब से इम्प्रोवाईज किया है. लेकिन 'पवन कुमार चतुर्वेदी' उर्फ बजरंगी भाईजान एक बार बजरंगबली की चालीसा की चौपाई पर तो ध्यान दे देते.

देखें बजरंगी भाईजान का ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement