scorecardresearch
 

अब दीपिका और प्रियंका के बारे में ये क्या बोल गए सलमान...

बॉलीवुड के 'दंबग' सलमान खान ने हाल ही में आइफा अवॉर्ड्स के प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को 'हॉलीवुड रिटर्न' कह दिया.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और सलमान खान
प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और सलमान खान

Advertisement

सलमान अपनी आदतों से बाज नहीं आ सकते. आए दिन वो किसी ना किसी पर कमेंट करते ही रहते हैं. भले ही एक बयान में उन्होंने कहा है कि मेरे लिए कम बोलना ही सही है, लेकिन लगता है वो अपनी ही बातों को गंभीरता से नहीं लेते.

मैड्रिड में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) 2016 के प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को 'हॉलीवुड रिटर्न' कह दिया.

मौका था राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मिर्ज्या' के ट्रेलर लॉन्च का. दरअसल सलमान के लेट आने से उनसे 'मिर्ज्या' का ट्रेलर मिस हो गया था. सलमान ने ट्रेलर को फिर से चलाने की बात कही और स्टेज से उतर गए. लेकिन दूसरे सेलेब्स जैसे शाहिद कपूर , फरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, सोनाक्षी सिंहा, टाइगर श्रॉफ अभी भी स्टेज पर थे.

Advertisement

सलमान ने उनसे स्टेज से उतरकर बैठ जाने को कहा. सभी एक्टर्स तो स्टेज से उतर गए लेकिन दोनों मस्तानी एक्ट्रेसेज स्टेज पर ही रुककर एक-दूसरे से बात करने लगीं. इस पर सलमान ने कमेंट किया, 'ये दोनों अब विदेश चली गई हैं, हॉलीवुड मूवीज करती हैं. इन्हें अब भारतीय सिनेमा से कोई मतलब नहीं है.'

बता दें कि इसी प्रेस-कॉन्फ्रेंस में सलमान ने ये भी कहा, 'खुद को जानते हुए, मैं जितना कम बोलूं उतना ही सही है.'

Advertisement
Advertisement