अबूधाबी के Cipriani Yas आईलैंड में सलमान खान के भांजे आहिल के बर्थडे पार्टी खूब धूमधाम से मनाई गई. इस पार्टी में पहुंची एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सलमान की बहन अर्पिता के साथ किक 2 के गाने जुम्मे की रात है पर डांस किया. यही नहीं अर्पिता सलमान के स्टाइल में जैकलीन के साथ इस गाने पर थिरकती नजर आईं.
भांजे की बर्थडे पार्टी में सलमान का बॉबी देओल संग डांस, देखें PHOTOS
जैकलीन फर्नांडिस द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इस पार्टी की इंस्टा स्टोरीज से जाहिर है कि ये ग्रांड पार्टी काफी मजेदार रही.
ना सिर्फ जैकलीन बल्कि इस पार्टी को एक्टर बॉबी देओल भी खूब एंजॉय करते दिखे. फैन क्लब द्वारा सलमान और बॉबी का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दोनों एक्टर्स डांस को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
Advertisement
बता दें आहिल के जन्मदिन पर सलमान खान ने पूरा अरेंजमेंट संभाला रखा था. अर्पिता और आयुष ने परिवार के साथ मिलकर आहिल के जन्मदिन को और भी स्पेशल बनाया.
बता दें सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘रेस 3’ के लिए अबू धाबी में शूट कर रहे हैं. इसलिए सलमान की खातिर अर्पिता और आयुष ने बर्थडे वेन्यू अबू धाबी ही रखा.