इस दिवाली एक बार फिर निर्देशक सूरज बड़जात्या के प्रेम बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान अपने मशहूर किरदार प्रेम को निभाते नजर आएंगे.
सलमान खान के इस किरदार को पहले भी काफी पसंद किया गया है और वह इन तारीफों का सारा क्रेडिट सूरज बड़जात्या को देते हैं. बड़जात्या के प्रेम ने गुरुवार को 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म के ट्रेलर लांच पर कहा कि "जब आप पर्दे पर मुझे प्रेम के किरदीर में देखेंगे, तो आप मुझे सलमान नहीं प्रेम समझेंगे. कोई भी सलमान को उतना बेहतर तरीके से प्रेम का केरक्टर में नहीं ढाल सकता था, जितना सूरज ने किया. उन्होंने मेरे रोल के साथ जो किया है, वह कमाल है." बी टाउन के बॉडी गार्ड ने सूरज की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेस्ट डाटरेक्टर्स में से एक हैं और बहुत अच्छे इंसान भी हैं.
'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान और सोनम कपूर पहली पर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. ट्रेलर रिलीज के मौके पर सलमान ने फैमिली इम्पोर्टेंस को लेकर फिल्म का एक डायलॉग बोला "हर परिवार में परेशानी होती है, लेकिन वो लोग खुशनसीब हैं जिनका परिवार होता है".फिल्म दीवाली के एक दिन बाद यानी 12 नवंबर को रिलीज होगी.
इनपुट-IANS