scorecardresearch
 

BB: सलमान खान ने की असीम रियाज की तारीफ, प्रियांक शर्मा ने बताया सीजन 13 का विनर

बिग बॉस में सलमान खान के साथ बातचीत में प्रियांक शर्मा ने असीम रियाज को सीजन 13 का विनर बताया. वहीं सलमान खान ने भी असीम की तारीफ की.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 के मंच पर वीकेंड के वार में प्रियांक शर्मा और हिना खान अपने ब्रैंड न्यू सॉन्ग रांझणा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. सलमान खान के साथ बातचीत में प्रियांक शर्मा ने असीम रियाज को सीजन 13 का विनर बताया. वहीं सलमान ने भी असीम की तारीफ की.

सलमान ने क्या कहा असीम रियाज के बारे में?

सलमान खान ने प्रियांक से पूछा कि उनके हिसाब से कौन सीजन 13 का विनर बन सकता है? जवाब में प्रियांक ने कहा- मैं यहां असीम रियाज को प्वॉइंट देना चाहूंगा. अंडरडॉग है और एकदम से उठकर खेल रहा है. तभी सलमान खान ने कहा- नहीं, बहुत अच्छा भी खेल रहा है. हिना खान ने भी रिएक्ट करते हुए कहा कि असीम सच में अच्छी गेम खेल रहा है.

View this post on Instagram

Advertisement

BiggBoss 11 ke Each and Every Contestant is supporting Asim Riaz. Shilpa Shinde, Hina Khan, Vikas Gupta, Priyank Sharma, Luv Tyagi, Acash Dadlani.. Even Salman Bhai admits that Asim is Really playing well. Follow @bigboss.guru for more Updates Follow @bigboss.guru Follow @bigboss.guru #bb13 #biggboss13 #bigboss #asimriaz #sidharthshukla #Asim #sid #salmankhan #Salman #rashmidesai #Sidharth #devoleenabhattacharjee #shefalizariwala #hindustanibhau #aartisingh #shehnaazgill #aartisingh #himanshikhurana #paraschhabra #mahirasharma #vishaladityasingh #madhurimatuli #dipikakakar #sreesanth #vikasgupta #karanvirbohra #shilpashinde #romilchaudhary #hinakhan #priyanksharma

A post shared by BigBoss Guru (@bigboss.guru) on

बता दें, असीम रियाज पेशे से मॉडल हैं. जो जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं. असीम रियाज पहले शो के सबसे कमजोर कंटेस्टेंट थे. उनकी पॉपुलैरिटी ना के बराबर थी. लेकिन असीम ने अपनी गेम और कॉन्फिडेंस को मजबूत किया है. वे शो में लगातार स्ट्रॉन्ग होते जा रहे हैं. असीम को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है.

असीम रियाज शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त थे. लेकिन पहले पड़ाव के बाद दोनों में लड़ाईयां होने लगीं. आलम ये है कि अब असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला दोस्त नहीं हैं. लेकिन कहते हैं ना कि बिग बॉस में हर दिन और हर टास्क के बाद रिश्ते बदलते हैं. हो सकता है आने वाले दिनों में दोनों की फिर से दोस्ती हो जाए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement