scorecardresearch
 

सलमान की रेस-3 का मजाक उड़ाने वाले ये 5 Video कर रहे ट्रेंड

सलमान की रेस-3 पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. देख‍िए ट्र्रेंड कर रहे फनी वीडियो.

Advertisement
X
रेस-3 फनी वीडियो से स्ट‍िल
रेस-3 फनी वीडियो से स्ट‍िल

Advertisement

सलमान की रेस-3 पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक ओर ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है, तो वहीं दूसरी ओर दर्शक अलग-अलग तरह से सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं.

रेस-3 के ट्रेलर पर तो पहले ही कई स्पूफ बन चुके हैं, लेकिन अब फिल्म के सीन्स पर भी दर्शक फनी वीडियो शेयर कर रहे हैं. एक दर्शक ने फिल्म को फालूदा बताया तो दूसरे का कहना है कि ये इस ग्रह की सबसे खराब फिल्म है.

सलमान के एक्शन सीन्स का भी मजाक बनाया जा रहा है. एक लड़का फिल्म में दिखाए सलमान की तरह ऊंचाई से कूदता है और जमीन पर गिरकर चित्त हो जाता है. वहीं अन्य वीडियो में दूसरा लड़का स्टंट करते वक्त पानी में गिर जाता है.

Advertisement

Race 3 के ये डायलॉग्स ना दिल में उतरते हैं और ना ही समझ में आते हैं

एक यूजर ने लिखा है कि रेस 3 से बेहतर सलमान की ट्यूबलाइट है, वहीं अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि मोदी का फिटनेस मंत्र इससे ज्यादा एंटरटेनिंग है.

सलमान की फिल्म भारत के लिए प्रियंका चोपड़ा ने मांगे इतने करोड़!

बता दें कि फिल्म का बजट लगभग लगभग 150  करोड़ है. एक अख़बार की खबर के मुताबिक़, फिल्म ने काफी पैसा रिलीज से पहले ही कमा लिया है जिसमें से 130  करोड़ के सैटेलाइट राइट्स बेचे गए हैं.

Advertisement
Advertisement