सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होनी अभी बाकी है. लेकिन इस बीच दबंग खान के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनके चहेते एक्टर ने अगली फिल्म रेस-3 की शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान ने ट्विटर पर पूरी स्टारकास्ट के साथ मुहुर्त शॉट की तस्वीर शेयर की है.
ट्विटर पर तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- बाकी सब तो ठीक है. लेकिन इस फोटो में रमेशजी देखो कैसे कूल, स्वीट, हॉट, चार्मिंग और सेक्सी लग रहे हैं. बता दें, हाल ही में रेमो डिसूजा ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी.
Baki sab toh Theek Hai but look at how hot, cool, sweet, charming & sexy is rameshji looking in this Race 3 ke team pic mein . pic.twitter.com/mpkYOUaxOK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 10, 2017
रेस-3 के निर्देशक रेमो ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कहा था- यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी रेस है. इसलिए मुझे आप सभी लोगों की दुआओं की आवश्यकता है. मैं वादा करता हूं आप लोगों को अपने काम से निराश नहीं करूंगा. यह रेस-3 का समय है.
2018 में आमने-सामने होंगे सलमान और ऐश, एक ही दिन रिलीज होंगी फिल्में
फिल्म में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल होंगे. जैकलीन रेस 2 में भी नजर आ चुकी हैं. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. इसकी पहली इंस्टॉलमेंट को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था. इसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी थे.
रेस-3 में सलमान को दो खूबसूरत हीरोइनों (जैकलीन और डेजी) का साथ मिला है. इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ दबंग खान की यह दूसरी फिल्म होगी. जैकलीन के साथ वह 2014 की रिलीज किक में नजर आए थे. वहीं डेजी शाह के साथ वह 2014 की फिल्म जय हो में काम कर चुके हैं.
सलमान से पीछे हुए कई सितारे, डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा गया 'टाइगर' का ट्रेलर
एक अखबार के सूत्रों की मानें तो, अगले साल ईद में बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही दिलचस्प क्लैश देखने को मिलेगा. दरअसल, ऐश्वर्या की फन्ने खां भी 2018 की ईद पर रिलीज होगी. ऐसे में पूर्व प्रेमी रह चुके सलमान और ऐश्वर्या का क्लैश बहुत मजेदार होने वाला है.
BIGG BOSS: बेनाफशाह के अलावा ये 2 सेलिब्रेटी भी खाएंगे जेल की हवा
ब्रेकअप के बाद भी सलमान-ऐश्वर्या के रिश्ते को ऑडियंस का बहुत अटेंशन मिलता है. सलमान की बड़ी फैन फॉलोइंग तो है ही, लेकिन इसके साथ ही ऐश्वर्या और अनिल कपूर की जोड़ी को देखने के लिए भी लोग थिएटर में जरूर आएंगे.