बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान कई मौकों पर साबित कर चुके हैं कि उनका दिल कितना बड़ा है. सल्लू ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया जिससे उनके फैन्स के दिल में उनकी इज्जत और बढ़ जाएगी. इंदौर में फिल्म 'जय हो' के प्रमोशन के लिए गए सलमान खान ने एक खास इंसान को 'जादू की झप्पी' दी है.
इंदौर सलमान खान के लिए बहुत खास शहर है, क्योंकि इसी शहर में सल्लू का जन्म हुआ था. खबरों के मुताबिक सलमान खान ने उस नर्स से मुलाकात की जिसने 48 साल पहले उनकी डिलीवरी करवाई थी. डिलीवरी के बाद 10 दिनों तक सलमान की देख-रेख भी इसी नर्स ने की थी.
सलमान खान के पैरेंट्स सलीम और सलमा खान उनके जन्म के बाद मुंबई चले गए थे और नर्स रुकमणी 48 सालों में इस परिवार से टच में नहीं थीं.
रुकमणी को जब पता चला कि सलमान इंदौर आ रहे हैं तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. इंदौर में सलमान खान के अंकल ने दोनों की मुलाकात करवाई.
सलमान खान ने रुकमणी को जादू की झप्पी दी. सलमान के गले लगने के बाद रुकमणी की खुशी का भी ठिकाना नहीं था. इसके अलावा सलमान ने इस नर्स की आर्थिक रूप से मदद करने का भी वादा किया.