अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों को उनकी शादी के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि उन्होंने कहा कि जोधपुर और मुंबई की अदालतों के फैसले के बाद ही वे शादी करेंगे.
एक न्यूज चैनल पर एक सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा, ‘इंशाल्लाह, मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों मामलों से बरी हो जाऊंगा, लेकिन अगर अदालती फैसलों से पहले शादी करता हूं तो यह अच्छा होगा?’
सलमान खान ने कहा, ‘मान लीजिए, कुछ उलटा हो जाता है और मैं जेल चला जाता हूं. इसके बाद मेरी पत्नी हमारे बच्चे के साथ जेल में मिलने के लिए आएगी, तो बताइए क्या यह अच्छा होगा?’
सलमान ने कहा, ‘अदालतों के फैसले आने के बाद मैं शादी के बारे में सोचूंगा. अगर फैसले मेरे खिलाफ आते हैं तो जेल से बाहर आने के बाद शादी करूंगा.’
दिमाग में खून का थक्का जमा होने संबंधी अपनी बीमारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि परेशानी है, लेकिन इंशाल्लाह सब कुछ ठीक हो जाएगा. चिकित्सकों ने मुझसे एक्शन नहीं करने और गुस्से से दूर रहने के लिए कहा है.’