scorecardresearch
 

कैटरीना को अब भी बेहद चाहते हैं सलमान

आखिर अभिनेता सलमान खान को हो क्या गया है. कभी तो वे कैटरीना को अपने दिल से निकालने की बात करते हैं और कभी ब्रेकअप की खबर को सिरे से नकार देते हैं.

Advertisement
X

आखिर अभिनेता सलमान खान को हो क्या गया है. कभी तो वे कैटरीना को अपने दिल से निकालने की बात करते हैं और कभी ब्रेकअप की खबर को सिरे से नकार देते हैं.

Advertisement

दबंग के प्रमोशन के सिलसिले में रविवार को दिल्ली पहुंचे सलमान जिस तरीके से मीडिया को सिंगल होने के मायने समझा रहे थे उससे तो यही लगा कि वे अब भी कैटरीना को चाहते हैं.

कैटरीना से ब्रेकअप को लेकर जब सलमान से सवाल किया गया तो वह न सिर्फ बौखला उठे बल्कि साफ कह दिया कि उनका और कैटरीना का ब्रेकअप नहीं हुआ है.

सलमान के इस बयान को सुनकर तो यही लगता है कि वे कैटरीना का साथ नहीं छोड़ना चाहते. सलमान न सिर्फ मीडिया को सिंगल होने का मतलब समझाते दिखे बल्कि इस बात पर भी जोर देते रहे कि वे और कैटरीना साथ-साथ हैं.

तो क्या सलमान अपनी ही बातों से मुकर गए हैं. क्या सलमान ने ब्रेकअप को एक मज़ाक समझ लिया है. यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दो हफ्ते पहले ही सलमान ने अपने बयान में कहा था कि उनका और कैटरीना के बीच कोई रिश्ता नहीं.

Advertisement

आखिर सलमान इतनी जल्दी अपने ही बयान से पलट क्यों गए. सल्लू मियां की बातों से तो यही लगता है कि उनके और कैटरीना के बीच अब भी कुछ चल रहा है और वे कैटरीना को किसी कीमत पर खोना नहीं चाहते.

Live TV

Advertisement
Advertisement