सल्लू मियां से बड़ा दिलदार शायद ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई होगा. चैरिटी से लेकर बच्चों के साथ डांस परफॉर्मेंस और फिल्मों में नए चेहरे लॉन्च करने तक उनका कोई सानी नहीं है. सलमान फिल्मों में हमेशा ही नए उभरते टैलेंट को मौके देने के लिए तैयार रहते हैं.
ऐसा भी नहीं है कि सलमान खान अपनी फिल्मों में अपने अपोजिट नई फिल्म एक्ट्रेस को ही लॉन्च करते हैं. सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा से वादा किया है कि उनके बेटे टाइगर को जल्दी ही वो इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे.
स्नेहा उल्लाल, जरीन खान और डेजी शाह जैसी न जाने कितने ऐसे फिल्म स्टार्स हैं जिन्हें बॉलीवुड में सलमान खान की वजह से एंट्री मिली. लेकिन एक्ट्रेस की ऐसी लंबी लिस्ट के बाद सलमान खान ने हाल ही में फिल्म 'हीरो' में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को भी लॉन्च किया. इस फिल्म में सलमान ने खुद एक्टर न होते हुए भी इन दोनों न्यू एक्टर्स को मौका दिया.
सूत्रों से पता चला है कि सलमान जल्दी ही अपने बॉडीगॉर्ड शेरा के बेटे टाइगर को एक फिल्म में लॉन्च करने वाले हैं. 22 साल के टाइगर अपने काम और ट्रेनिंग को लेकर बहुत ही डेडिकेटेड और फोकस्ड हैं. जल्दी ही ऑडियंस को टाइगर के किलर लुक्स भी देखने को मिलेंगे.