scorecardresearch
 

सलमान सस्ते टिकट में लोगों को दिखाएंगे फिल्में, खोल सकते हैं अपने थिएटर

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे चर्चित हीरो हैं और इसी के साथ वह हर बार कुछ ऐसा करते हैं कि फैंस के साथ वह लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. हाल में सलमान ने फिर से ही ऐसा कुछ किया है...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जिनका साइड बाई साइड बिजनेस भी चलता है जैसे, Being human उनकी एक संस्था है और इसी नाम से उनकी एक बहुत बड़ी क्लोद वेंचर भी है. हाल में सलमान खान ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही सिक्स थिएटर की चेन लॉन्च करने वाले हैं जहां कम दाम में मूवी टिकट्स मिलेंगे.

सलमान खान का मानना है कि फिल्मों के टिकट बहुत महंगे हो गए हैं और अब वो इस बात पर सिर्फ विचार नहीं कर रहे बल्कि उन्होंने मल्टीप्लेक्स के खिलाफ तोड़ निकाला है और वो खुद शुरू करने जा रहे हैं.

सलमान टॉकीज की फिलहाल 6 सिनेमाघरों से शुरुआत होगी, जहां वीक-एंड के दाम 200-250 तक होंगे और बाक़ी के दिनों में 100 रुपये होंगे. सलमान खान ने फिल्म ट्रेड से जुड़े सभी लोगों से बात की है और यही कहा जा रहा है कि हर थियेटर का उद्घघाटन वो खुद करेंगे.

Advertisement

महाराष्ट्र से सस्ते सिनेमाघरों की पहल होगी और ये सभी सिंगल थियेटर होंगे और उम्मीद है दिवाली से इसकी शुरुआत हो जाएगी. इस मौके पर दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं - शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल. अगर सफलता मिलती है तो सलमान इस चेन को आगे बढ़ाएंगे और यूपी में भी सलमान टॉकीज़ खोलेंगे.

आज टिकट का रेट किसी भी मल्टीप्लेक्स में 500-600 रुपये है और 'सलमान टॉकीज़' का मुनाफ़ा सबसे ज़्यादा होगा आम आदमी को, साथ ही सलमान बांद्रा के अलावा जुहू में एक बंगले के लिए जगह देख रहे हैं, जहां उनकी पर्सनल स्क्रीनिंग के लिए थियेटर भी होगा. सलमान खान का विश्वास है कि 200 करोड़ का कारोबार उनकी फिल्म तब भी कर सकती है जब टिकट के रेट कम होंगे.

 

Advertisement
Advertisement