scorecardresearch
 

रेस-3 से पहले इस फिल्म में बॉबी देओल संग डांस करते दिखेंगे सलमान

चर्चा है कि रेस-3 से पहले सलमान-बॉबी की जोड़ी 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में देखने को मिलेगी. जहां वे देओल ब्रदर्स और धर्मेंद्र के साथ डांस करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
सलमान खान और बॉबी देओल
सलमान खान और बॉबी देओल

Advertisement

सलमान खान और बॉबी देओल को रेस-3 में एकसाथ देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. लेकिन इस बीच दोनों एक्टर्स के चाहने वालों को एक सरप्राइज मिलने की खबर है. ऐसी चर्चा है कि रेस-3 से पहले सलमान-बॉबी की जोड़ी 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में देखने को मिलेगी.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में सलमान खान का स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस होगा. जहां वे देओल ब्रदर्स और धर्मेंद्र के साथ डांस करते नजर आएंगे.

रेस-3 में दुबई के सबसे अमीर बच्चे की फरारी चलाएंगे सलमान खान?

अभी गाने के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. सलमान खान ने हाल ही में रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में कैमियो रोल किया था. वहीं शाहरुख की फिल्म 'जीरो' में भी उनके कैमियो करने की खबरें हैं.

Advertisement

बता दें, रेस-3 को बॉबी देओल की कमबैक फिल्म माना जा रहा है. लेकिन रेस-3 से पहले बॉबी की 'यमला पगला दीवाना: फिर से' रिलीज होगी. यह फिल्म यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म है. फैंस को एक बार फिर से धर्मेंद्र संग देओल ब्रदर्स की कॉमेडी देखने को मिलेगी.

गुलशन कुमार की बायोपिक से बाहर हुए अक्षय, सलमान बन सकते हैं 'मुगल'

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म रेस-3 में सलमान और बॉबी के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम होंगे. जैकलीन रेस 2 में भी नजर आ चुकी हैं. यह फिल्‍म इस साल ईद पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement